वेबसाइट कैसे तैयार करें, जाने पूरी जानकारी | Apni Website Kaise Banaye In Hindi

अगर आप अपनी बेवसाइट बनाना (Apni Website Kaise Banaye In Hindi ) चाहते हैं तो आपको वेब डिवेलपमेंट के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी होनी चाहिए। अपनी वेबसाइट बनाने (website kese bnate hai) से जुड़ी तमाम बातों को विस्तार से समझाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं एक खास सीरीज। इस सीरीज के पहले भाग में वेबसाइट से जुड़ी बुनियादी जानकारी दे रहे हैं। (Apni Website Kaise Banaye In Hindi)

Apni Website Kaise Banaye In Hindi

अगर आप इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट (apni website kaise banaye) चाहते हैं तो सबसे पहले उसके लिए ‘डोमेन नेम’ खरीदना होगा। डोमेन नेम? सुनने में यह शब्द तकनीकी किस्म का महसूस होता है, लेकिन सीधे-सादे लफ़्जों में कहें तो यह आपकी वेबसाइट (website kaise banaye in hindi) का वेब एड्रेस है। वही अड्रेस, जो आप इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम या फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर की अड्रेस बार में डालते हैं। मिसाल के लिए google.com, indiatimes.com या yahoo.com ऐसे अड्रेस हर वेबसाइट की पहचान हैं। यूं समझ लीजिए कि जिस तरह लिफाफे पर डाक का पता होना जरूरी है, उसी तरह वेबसाइट (website kaise banaen) के लिए डोमेन नेम होना जरूरी है।

Apni Website Kaise Banaye In Hindi

Apni Website Kaise Banaye In Hindi

डोमेन कैसे खरीदें |Domain Kaise Kharide

ये कोई भी वेबसाइट बनाने (website kaise banaen) के लिए सबसे जरुरी स्टेप होता है। भारत में go daddy, hostgater जैसी कुछ विश्वसीय साइट्स हैं जिनके जरिए डोमेन नेम खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वनइंडिया यानि हमारी कंपनी के जरिए भी आप अपने वेबसाइट (website kaise banate hai)  के लिए डोमेन खरीद सकते हैं। डोमेन खरीदते वक्त आप अपने वेबसाइट (khud ki website kaise banaye) के नाम का खास ख्याल रखें। आप हमेशा ध्यान रखें कि आपके डोमेन नेम में जो वर्ड्स आ रहे हैं वो सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले हो और आपके टॉपिक से मिलते-जुलते हो।

आगे पढ़े: मोज एप्स (Moj Apps) अपने मंच के जरिये ‘क्रिएटर्स’ को करोड़ रुपये कमाने का देगी मौका, जानिए कैसे

डोमेन नेम की फीस |Domain Fee

  • डोमेन नेम के लिए सालाना फीस लगती है जो 100 रुपये से लेकर 500-600 सौ रुपये तक हो सकती है।
  • अलग-अलग ‘किस्म’ के डोमेन नेम के लिए अलग-अलग कीमत है।
  • किस्म? जी हां, क्या आपने किस्म-किस्म के वेब अड्रेस नहीं देखे: usa.net, yahoo.com, cseindia.org, olx.in आदि।
  • डोमेन नेम में बिंदु(.) के बाद आने वाले हिस्से को डोमेन एक्सटेंशन कहा जाता है।
  • अलग-अलग डोमेन एक्सटेंशन के लिए अलग-अलग दरें ली जाती हैं, जो डिमांड और सप्लाई के नियम के आधार पर बदलती रहती हैं।
  • कभी-कभी .in डोमेन नेम सिर्फ 85 रुपये में उपलब्ध हो जाता है तो कभी वही 500 रुपये तक पहुंच जाता है।
  • बहरहाल, सबसे लोकप्रिय डोमेन एक्सटेंशन .com है, जो इन दिनों 500 रुपये के आसपास उपलब्ध है।

होस्टिंग कैसे खरीदें | Hosting Kaise Kharide

जैसे हमे अपना घर बनाने के लिए जगह की जरूरत होती है वैसे इंटरनेट पर काम करने के लिए जगह की जरूरत होती है उसको होस्टिंग कहते है की आप अपना बिज़नेस कैसे होस्ट करने वाले है एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग ख़रीदे जिससे वेबसाइट (website kaise banaye) की स्पीड भी तेज रहे और उसका सर्वर भी डाउन न जाय जैसे जैसे आपकी website बड़ी होगी, वैसे वैसे आपको भी अपनी website की bandwidth को बढ़ाना होगा जिससे visitors को कोई तकलीफ न हो website देखने में (website banane ka tarika hindi me) , अन्यथा वो lag experience कर सकते हैं। (Website Kaise Banaye Hindi)

मार्किट में काफी नयी नयी कम्पनिया होस्टिंग फ्री भी देती है टेस्ट करने के लिए आपको वो नहीं खरीदनी चाहिए इनसे आपकी वेबसाइट (website kaise banate hain) का नुकशान होता है इसलिए एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग ख़रीदे जिससे आपकी वेबसाइट (Apni Website Kaise Banaye In Hindi) आपके बिज़नेस को अच्छी रफ़्तार दे सके।

आगे पढ़ें: सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचायें, जानें इससे बचने के तरीके

डोमेन को होस्टिंग से कैसे जोड़ें|Domain Ko Hosting Se Kaise Jode

डोमेन और होस्टिंग सर्वर खरीदने के लिए आपको उन्हें जोड़ना होता है। इसके बाद ही आपकी साइट एक्टिव हो पाती है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • Hosting खरीदने के बाद आपको C Panel मिलता है। उसे ओपन करें। इसके बाद जहां से आपने Domain खरीदा है उस Website का Dashboard ओपन करें।
  • डोमेन के डैशबोर्ड में आपको Product में DNS नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • DNS पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Nameserver नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। Nameserver में आपको एक Change का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा जो आपके Domain को Hosting से जोड़ने वाला पेज होगा। इस पेज पर आपको एक ऑप्शन Enter My Own Nameserver दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपने जहां से Hosting खरीदी है उनकी तरफ से आपको एक मेल में सी पैनल का लॉगिन और Nameserver दिये होंगे। वहाँ से Nameserver copy करके आपको यहाँ पर पेस्ट करने हैं। आपके पास दो Nameserver होंगे उन्हें यहाँ एड करें।
  • आपको एक मैसेज मिलेगा की आपका Domain Nameserver पर कनैक्ट होने में कुछ समय लगेगा। इसमें लगभग 24 घंटे का समय लगता है।
  • इसके बाद आपको Hosting website पर जाकर अपने डोमेन को एड करना होता है। इसके लिए आपको सी पैनल में जाना है। और Addon Domains पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपने Domain का नाम लिखना है। इसमें उसी डोमेन का नाम लिखना है जिसे आपने खरीदा है। इसके बाद आपका Domain एड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको C Panel पर आना है Website बनाने के लिए आप को Open Source Content Management की आवश्यकता होती है सी पैनल में आपको कई प्लेटफार्म मिलेंगे जैसे WordPress, Joomla, Drupal, Magento आदि इनमे से आप कोई भी CMS अपनी Website के लिए Install कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा आसान और इस्तेमाल किया जाने वाला CMS WordPress है जिसमे काफी फीचर्स और Plugins हमें मिल जाते है।

आगे पढ़ें: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | Facebook से पैसे कमाने के 10 बहुत आसान और नए तरीकें

वर्डप्रेस इंस्टालेशन कैसे करें | WordPress Install Kaise Kare

  • अब आपको यहाँ पर अपना डोमेन सेलेक्ट कर लेना है। यहाँ से आप चाहे तो अपने साइट एड्रेस को Http, https, www और बिना www ओपन करने के लिए रख सकते हैं।
  • यहाँ पर इन डाइरेक्टरी मे wp लिखा हुआ होगा। उसे डिलीट कर के खाली रहने दे।
  • Sitename मे अपने वेबसाइट (Apni Website Kaise Banaye In Hindi) का टाइटल नाम डालें।
  • इस के बाद अपने वेबसाइट से जुड़ा Description add करे।
  • अब अपने Admin account में लॉगिन के लिए यूजरनाम और पासवर्ड डालें।
  • उसके नीचे वाले एरिया मे ईमेल आईडी भी डालें।
  • वैसे भाषा तो आपका डिफॉल्ट इंग्लिश मे रहेगा लेकिन आप चाहे तो अपनी मर्ज़ी का भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब बस नीचे आकर आपको इनस्टॉल बटन दिख रहा होगा उसमे क्लिक कर ले। वर्डप्रेस का इंस्टालेशन शुरू हो जाएगा।
  • इस मे कुछ सेकेंड्स लगेंगे बस फिर आपका वर्डप्रेस शुरू हो जायेगा और आपकी साइट भी कुछ देर मे start हो जाएगी।
  • यहाँ पर अपना वर्डप्रेस यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले। लॉगिन पर क्लिक करते ही आपका वर्डप्रेस डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। उसका इंटरफेस कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

आगे पढ़ें: घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 | Ghar baithe paise kaise kamaye 2022

प्लगिंग इनस्टॉल करें |Pluging Kaise Install Kare

सबसे पहले अपने वेबसाइट (google par website banana) का डैशबोर्ड ओपन करें वहां पर प्लगइन पर क्लिक करे।

आपको यहाँ पर Installed Plugin, Add New और Theme Editor दिखाई देगा। आपको बॉक्स के अंदर में भी Add New ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको प्लगइन गैलरी देखने को मिलेगा, जैसा की आपको ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिख रहा है।

यहाँ पर से आप अपने जरुरत के अनुसार प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं आपको यहाँ पर जरुरी प्लगइन की लिस्ट दे रही हूं जिसे आप सर्च कर के इनस्टॉल कर लें। (Apni Website Kaise Banaye In Hindi)

  • Yoast SEO या Rankmath – दोनों में से एक प्लगइन को इनस्टॉल करें। ये साइट के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए बहुत जरुरी हैं।
  • Table of contents – आर्टिकल के मुख्य पॉइंट्स को index के रूप में दिखाता है।
  • Updraft Plus – वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
  • WP-Rocket या Super Cache या Autoptimize – ये हमारे वेबसाइट के cache के लिए important है और इससे साइट की स्पीड भी बढ़ती है।
  • Akismet Antispam – स्पैम कमेंट्स को ब्लॉक करता हैं।

आगे पढें: Email id se paise kaise kamaye | केवल 15 मिनट ई-मेल पढ़कर कमाएं पैसा, हर महीने होगी मोटी कमाई

Website डिज़ाइन करे |Website Kaise Design Kare

अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करे जिस प्रकार का आपका बिज़नेस है ऐसे website template डिज़ाइन उसके अंदर लगाए यहाँ से ही आपकी वेबसाइट अच्छी दिखने लगती है ऐसे टेम्पलेट अपनी वेबसाइट में लगाए जिससे आपकी वेबसाइट (Apni Website Kaise Banaye In Hindi) तेजी से खुले और और यूजर का एक्सपीरियंस भी अच्छा रहे।

वेबसाइट पर अपनी जानकारी दे

वेबसाइट (Website Kaise Banaye Hindi) पर प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने से पहले अपनी पूरी जानकारी दे की आपका बिज़नेस कैसा है आप कौन है जो आप बिज़नेस कर रहे है उसकी जानकारी आपको कितनी है। (Apni Website Kaise Banaye In Hindi)

ये जानकारी देने के लिए आप वेबसाइट (website kaise banate hain) पर About us or Contact us का पेज बना सकते है जिससे लोग आपके बारे में भी जान सकते है या आपको किसी भी प्रकार से कांटेक्ट करना चाहे तो आपको कांटेक्ट कर सकते है।