Oppo Reno 8 Series आज ही चीन में लॉन्च हुई है। अब इंडियन यूजर्स को इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च होने का इंतजार है। अगर आप भी इस सीरीज के इंडिया लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। टिपस्टर Passionategeekz के मुताबिक ओप्पो रेनो 8 सीरीज भारत में जून के मिड में लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में कंपनी रेनो 8 सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 8 प्रो और ओप्पो रेनो 8 वनीला वेरिएंट को लॉन्च करेगी। खास बात है कि चीन में लॉन्च हुए रेनो 8 प्रो+ के फीचर कंपनी इंडिया में लॉन्च होने वाला रेनो 8 प्रो में ऑफर करेगी। इसी तरह इंडियन वनीला ओप्पो रेनो 8 में चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 8 प्रो वाले फीचर मिलेंगे।

Oppo Reno 8 Series

Oppo Reno 8 Series के संभावित फीचर्स

इस सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। इसके कुछ संभावित फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज का वैनिला मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुलएचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें OLED पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा रेनो 8 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, इसके रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिए जाने की उम्मीद है। इसका हाई-एंड मॉडल, रेनो 8 प्रो, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन के भी OLED पैनल के साथ आने की उम्मीद है। इसमें बेहतर कैमरा और फास्ट-चार्जिंग बैटरी दी जा सकती है।

पावरफुल प्रोसेसर और 80 वॉट चार्जिंग

Oppo Reno 8 Series

पैशनेटगीक्ज के अनुसार दोनों फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। रेनो 8 प्रो में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स और बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दे सकती है। रेनो 8 प्रो और वनीला वेरिएंट में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी। ओएस की बात करें तो कंपनी इनमें ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 ऑफर करने वाली है।

आगे पढ़े: सैमसंग अपने यूजर्स को दे रहा है सवा लाख रुपए का स्मार्टफोन बिल्कुल फ्री, यहां जानिए कैसे

Oppo Reno 8 सीरीज की कीमत

Oppo Reno 8 Series की कीमत बेस वैरिएंट के लिए CNY 2499 (लगभग 29,200 रुपये) रखी गई है। इस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत CNY 2699 (लगभग 32,500 रुपये) रखी गई है। इसके टॉप-एंड 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2999 (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है।

Oppo Reno 8 Pro की कीमत बेस वैरिएंट के लिए CNY 2999 (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है। इस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत CNY 3199 (लगभग 37,300 रुपये) रखी गई है। इसके टॉप-एंड 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3499 (लगभग 40,800 रुपये) रखी गई है।

आगे पढ़ें: OnePlus Ace | फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5 मिनट में होगी 50% बैटरी चार्ज

Reno 8 Pro+ को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 3699 (लगभग 43,200 रुपये) रखी गई है। इसके दूसरे मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत CNY 3999 (लगभग 46,700 रुपये) रखी गई है।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *