Bank of India Recruitment 2022 | बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Bank of India Recruitment 2022: बैंकों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया में स्केल 4 तक के अधिकारी रैंक के पदों पर नियमित और संविदा के आधार पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, रिस्क मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल कुल 594 खाली पद भरे जाएंगे। इसमें (Bank of India Recruitment 2022) से कुल 102 पदों संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स देख लें।

Bank of India Recruitment 2022

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी (Bank of India Recruitment 2022) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, bankofindia.co.in पर जाना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी एक लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 मई 2022 तक का समय दिया जाएगा।

BOI Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि

बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल, 2022 से शुरू की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस  भर्ती के लिए 10 मई, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी तकनीकी समस्या से बचे के लिए आखिरी समय से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।

आगे पढ़ें: PNB SO Recruitment 2022 | पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली 145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की बहाली, यहां चेक करें नोटिफिकेशन

Bank of India Jobs 2022: आयु सीमा

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस और रेगुलर बेसिस के विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा का निर्धारण अलग-अलग किया गया है। आवेदकों के आयु की गणना 1 दिसंबर2021 से की जाएगी। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष औऱ एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

आगे पढ़ें: Air India Job vacancy 2022 | एयर इंडिया ने 658 पदों पर निकाली भर्ती, जानें प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल

Bank of India Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 696 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को बैंक में अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद्, जोखिम प्रबंधक, क्रेडिट विश्लेषक, क्रेडिट अधिकारी, तकनीकी मूल्यांकन, आईटी अधिकारी – डेटा केंद्र, प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

आगे पढ़ें: Supreme Court of India Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे होगा सेलेक्शन

Bank of India Recruitment 2022:  शैक्षणिक योग्यता

अर्थशास्त्री (रेगुलर बेसिस) पद के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं मैनेजर आईटी (कॉन्ट्रैक्ट बेसिस) पद के लिए आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आगे पढ़ें: आगे पढ़ें: Patna High Court Recruitment 2022 | पटना हाईकोर्ट में पीए के लिए निकली बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Bank of India Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के पदों पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक व निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट, bankofindia.co.in पर उपलब्ध कराए गए एप्लीकेशन फॉर्म की मदद से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।

आगे पढ़ें: BIS Recruitment 2022 | ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स में निकली बंपर भर्ती, 19 अप्रैल से करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

Bank of India Recruitment 2022: सिलेक्शन प्रोसेस

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन आवेदकों की संख्या के अनुसार, ऑनलाइन लिखित परीक्षा और/या ग्रुप डिस्कशन और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 150 मिनट की होगी और इसमें अंग्रेजी भाषा, प्रोफेशनल नॉलेज, बैंकिंग को फोकस्ड जनरल अवेयरनेस विषयों से सम्बन्धित कुल 175 प्रश्न होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।