Air India Job vacancy 2022: Air India ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट, यूटिलिटी एजेंट सह रैंप चालक, रैंप सेवा एजेंट, जूनियर एक्जीक्यूटिव-तकनीकी, ड्यूटी प्रबंधक-टर्मिनल, उप टर्मिनल मैनेजर-पैक्स के रिक्त पदों (Air India Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। Air India की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर आवेदन का स्टेप्स दिया गया है। इन पदों (Air India Recruitment 2022) के आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 और 27 अप्रैल है।

Air India Job vacancy 2022

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 658 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

Air India Job vacancy 2022:  महत्वपूर्ण तारीख

  • कोलकाता एयर पोर्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख : 22 अप्रैल 2022
  • लखनऊ एयर पोर्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख : 27 अप्रैल 2022

आगे पढ़ें: Supreme Court of India Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे होगा सेलेक्शन

Air India Job vacancy 2022:  वैकेंसी डिटेल्स

कोलकाता एयरपोर्ट वैकेंसी
टर्मिनल मैनेजर 1 पद
उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स 1 पद
ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल 6 पद
जूनियर कार्यकारी-तकनीकी 5 पद
रैंप सर्विस एजेंट 12 पद
यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर 96 पद
ग्राहक एजेंट 206 पद
अप्रेंटिस 277 पद
लखनऊ एयरपोर्ट वैकेंसी
ग्राहक एजेंट 13 पद
रैंप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर 15 पद
अप्रेंटिस 25 पद
जूनियर कार्यकारी तकनीकी 1 पद

Air India Job vacancy 2022:  आयु सीमा

  • टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल- 55 साल
  • जनरल – 28 वर्ष
  • ओबीसी – 31 वर्ष
  • एससी / एसटी – 33 वर्ष

आगे पढ़ें: Patna High Court Recruitment 2022 | पटना हाईकोर्ट में पीए के लिए निकली बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Air India Job vacancy 2022:  योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी योग्यता से जुड़ी अधिक डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है।

आगे पढ़ें: BIS Recruitment 2022 | ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स में निकली बंपर भर्ती, 19 अप्रैल से करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

Air India Job vacancy 2022:  आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहता है, वो यहां क्लिक कर सीधा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *