PNB SO Recruitment 2022: बैंक में नौकरी (Bank Jobs) तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB SO Recruitment 2022) में आवेदन करने का मौका है। पंजाब नेशनल बैंक ने भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन (Punjab National Bank Recruitment 2022 Notification) जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे। इस भर्ती (PNB Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से मैनजर और सीनियर मैनजर पदों पर कुल 145 रिक्तियां भरी जाएंगी।

PNB SO Recruitment 2022
पीएनबी भर्ती 2022 (PNB SO Recruitment 2022) नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2022 तक है। ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 12 जून (संभावित तारीख) को आयोजित की जा सकती है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाय जाएगा। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे, नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। पीएनबी जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक और जरूरी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।

PNB SO Recruitment 2022: आयु सीमा

सभी मैनेजर पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष  तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी। सीनियर मैनेजर पदों (ट्रेजरी) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष है। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

आगे पढ़ें: Air India Job vacancy 2022 | एयर इंडिया ने 658 पदों पर निकाली भर्ती, जानें प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल

PNB SO Recruitment 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण

मैनेजर (रिस्क) – 40 पद (एससी – 06 पद, एसटी – 03 पद, ओबीसी – 11 पद, ईडब्ल्यूएस – 04 पद, पीडब्ल्यूबीडी – 01 पद और जनरल – 16 पद)
मैनेजर (क्रेडिट) – 100 पद (एससी – 16 पद, एसटी – 08 पद, ओबीसी – 26 पद, ईडब्ल्यूएस – 10 पद, पीडब्ल्यूबीडी – 04 पद और जनरल – 40 पद)
सीनियर मैनेजर – 05 पद (एसटी – 01 पद, ओबीसी – 01 पद और जनरल – 03 पद)
कुल खाली पदों की संख्या – 145 पद

आगे पढ़ें: Supreme Court of India Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे होगा सेलेक्शन

PNB SO भर्ती 2022 के लिए योग्यता मानदंड

मैनेजर (रिस्क) – सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम या गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पीजी या जीएआरपी से वित्तीय जोखिम में प्रमाणन या पीआरएमआइए संस्थान से व्यावसायिक जोखिम प्रबंधन प्रमाणन। आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

मैनेजर (क्रेडिट) – सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम। आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) – सीए या सीएमए या सीएफए या किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अकों के साथ स्नातक और फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का निर्धारित अवधि का अनुभव। आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।

आगे पढ़ें: आगे पढ़ें: Patna High Court Recruitment 2022 | पटना हाईकोर्ट में पीए के लिए निकली बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू

PNB Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट करें। इसके बाद करियर सेक्शन में जाएं।
  • अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिखाई देगा।
  • अब आप चाहें तो पासवर्ड को बदल सकते हैं।
  • अब ‘सेव एंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें। जब एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, तब उसके बाद आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे।

आगे पढ़ें: BIS Recruitment 2022 | ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स में निकली बंपर भर्ती, 19 अप्रैल से करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

PNB SO Recruitment 2022: कितना मिलेगा वेतन

पीएनबी एसओ 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार के आदार पर किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। मैनेजर (क्रेडिट,रिस्क) के पदों पर चयनित उमिमीदवारों को 48,170 रुपये से लेकर 69,810 रुपये और सीनियर मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 63,840 रुपये से लेकर 78,230 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा।

PNB SO Recruitment 2022:  आवेदन शुल्क

इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 50 रुपये का आवेदन शुल्क और अन्य सभी उम्मीदवार से 850 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। मैनेजर (क्रेडिट,रिस्क) के पद के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच और सीनियर मैनेजर के लि उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

PNB Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती संबंधी सभी डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। जिसके डायरेक्ट लिए नीचे दी गई है।

 

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *