IAS Srushti Jayant Deshmukh Secret Tips To Crack UPSCIAS Srushti Jayant Deshmukh

IAS Srushti Jayant Deshmukh Secret Tips To Crack UPSC: भारत में कई प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। लेकिन जब बात सबसे कठिन परीक्षा की आती है, तो पहला ख्याल यूपीएससी परीक्षा का होता है। यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करने में कॉम्पिटर को कई वर्षों का समय लग जाता है। लेकिन हमारे सामने कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को न सिर्फ पास किया है, बल्कि टॉप लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। आज हम बात कर रहे हैं, पहले प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर जीत की नई कहानी लिखने वाली IAS अधिकारी सृष्टि देशमुख की। अगर आप पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो IAS सृष्टि देशमुख के बताए गए सीक्रेट टिप्स (IAS Srushti Jayant Deshmukh Secret Tips To Crack UPSC) को फॉलो करें।

IAS Srushti Jayant Deshmukh Secret Tips To Crack UPSC
IAS Srushti Jayant Deshmukh

नियमितता बनाएं

IAS सृष्टि जयंत देशमुख कहती है कि पढ़ाई करते समय अपनी नियमितता को बनाएं रखना बेहद आवश्यक है। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको दिन में 12-13 घंटे तक पढ़ना होगा। नियमित रूप से 5-6 घंटे पढ़ने से भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप केवल 5-6 घंटे रोजाना पढ़ाई करते हैं तब भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें

हर काम को परेशान होकर करने से हमारा मन उदास हो जाता है और इसका परिणाम यह होता है कि हमारा दिया हुआ समय बर्बाद हो जाता है। इसलिए, आपको अपने दिमाग को समय-समय पर ताजगी देनी चाहिए। आपको पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट, एक्सरसाइज और मेडिटेशन एक्टिविटीज करनी चाहिए। खुद को मोटिवेट करें। इस तरीके से, आप चीजों को जल्दी सीख सकेंगे।

सेल्फ कॉन्फिडेंस होना बेहद जरूरी

यदि आप किसी काम को करने जा रहे हैं तो यह निश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप उस काम को करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या नहीं। IAS सृष्टि जयंत देशमुख बताती हैं कि पेपर की तैयारी को लेकर डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्टडी प्रेशर, लोगों की बातों को सुनकर खुद को पीछे न खींचे।

करंट अफेयर्स को बेस बनाएं

आप तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स को बेस बना सकते हैं। यदि आप किसी विषय को लगातार पढ़ते हुए बोर हो रहे हैं, तो इस स्थिति में आप करंट अफेयर्स की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

आंसर राइटिंग प्रैक्टिस

अब अपने स्टडी के दौरान आंसर राइटिंग का अभ्यास जरूर करें। यह आपकी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब भी आप उत्तर लिखें, तो उसमें फैक्ट, इंटरनेशनल रिपोर्ट, स्कीम को आदि को जरूर एक्सप्लेन करें। रोजाना 1-2 आंसर लिखकर अभ्यास करें।

टेस्ट सीरीज प्रैक्टिस

कई बार लोग यह सोचते हैं कि पहले पूरा सिलेबस पूरा कर लेते हैं फिर टेस्ट देंगे। ऐसा बिल्कुल न करें। तब टेस्ट दें। ऐसा बिल्कुल न करें टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करें।

प्लानिंग बनाएं

स्टडी को लेकर प्लान बनाएं। इसके साथ ही डेली का एक प्लान बनाएं। वीकली और मंथली टारगेट डिसाइड करें कि आप किस तरह से अपने कोर्स को कम्पलीट करेंगे।

ALSO READ: कैसे बनते हैं CID ऑफिसर? सैलरी और रुतबा IAS-IPS जैसा, जानिए क्या है सेलेक्शन प्रोसेस

ALSO READ: जानिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की कितनी फीस है, जहां पढ़ते हैं इन सितारों के बच्चे!

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *