पटना:  भोजपुरी एक्टर राहुल सिंह और तनुश्री चटर्जी की फिल्म ‘छैला संदु’ का ट्रेलर हुआ रिलीज (Chaila Sandu Trailer Release) वर्ल्डवाइड रिकॉडर्स भोजपुरी की तरफ से 2021 की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक बहुत बेसब्री से कर रहे थे। इस फिल्म को जय श्रीकृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म भोजपुरी भाषा में है। लेकिन फिल्म के टाइटल (CHHAILA SANDU- A TRIBAL LOVE STORY) से साफ पता चल जाता है कि यह एक आदिवासी लड़के की प्रेम कहानी है (love story of a tribal boy) और इसे लेकर मेकर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी पुरानी घटना पर आधारित है।

राहुल सिंह और तनुश्री चटर्जी की फिल्म 'छैला संदु' का ट्रेलर हुआ रिलीज

सुपरहिट भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नं. 2 से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बना चुके राहुल सिंह एक बार फिर पर्दे पर अपने अलग किरदार से खूब धमाल मचाने वाले हैं। उनके साथ तनु श्री अपनी मोहक अदा से दर्शकों का मन मोह लेंगी।

राहुल सिंह और तनुश्री चटर्जी की फिल्म ‘छैला संदु’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं राहुल सिंह, तनु श्री, गोपाल राय और आनंद देव मिश्रा। फिल्म में इनके अलावा माया यादव, उदय श्रीवास्तव, भारती कोली जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है राजेंद्र बगारिया ने जबकि फिल्म का स्क्रीन प्ले और इसका डायरेक्शन संजय आर निषाद ने किया है।

bhojpuri movie chaila sandu

अगर ट्रेलर के वीडियो (Trailer video) के फिल्मांकन की बात की जाए तो फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ऐसे दृश्य से होती है, जिसमें राहुल सिंह बांसुरी बजाते दिख रहे हैं। वहीं, तनुश्री अपनी आकर्षक मुस्कान से दीवाना बना रही हैं। दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में दीवाने हैं, मगर कहानी में आता है ट्विस्ट और फिर शुरू होता है राहुल सिंह का खतरनाक ऐक्शन। तनुश्री साफ कह देती हैं कि मेरी डोली जब कोई और ले जाएगा तो तुम बांसुरी बजाते रहना। ट्रेलर में जबरदस्त ऐक्शन और एक से बढ़कर एक गानों से भरपूर है।

फिल्म ‘छैला संदु’ एक आदिवासी लड़के की प्रेम कहानी है

राहुल सिंह और तनुश्री चटर्जी की फिल्म ‘छैला संदु’ ए ट्राइबल लव स्टोरी’ दर्शकों को खूब रोमांचित करने वाली है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड के खूबसूरत क्षेत्रों में की गई है। यह फिल्म हर पहलू को काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म के निर्माता राजेंद्र बगड़िया हैं। सह-निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल और मुकेश सावन हैं। फिल्म के निर्देशक संजय आर निषाद हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म की मेकिंग की है। लेखक मनोज कुमार शर्मा हैं।

आगे पढ़ें: कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे तेजप्रताप यादव, कहा फ्लाइट का टिकट भेजते हैं तो गेस्ट बनने के लिए हूं तैयार

संवाद लेखक अगस्त आर साहब हैं। संगीतकार उमेश मिश्रा तथा गीतकार मुकेश सावन हैं। छायाकार इमरान अंसारी हैं, जबकि नृत्य निर्देशक स्वर्गीय मयंक श्रीवास्तव और संतोष सर्वदर्शी हैं। मारधाड़ सुयोग रिजाल, कला सतीश गिरी का है। असिस्टेंट डायरेक्टर व प्रोडक्शन मैनेजर बीरेंद्र सिंह और मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह हैं। एडिटर धरम सोनी, फिल्म प्रचारक समरजीत सिंह व रामचन्द्र यादव, कुमार यूडी हैं।

आगे पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का MMS हुआ लीक, पवन सिंह से लगाई मांगी मदद की गुहार, लोग कर रहे हैं भद्दे कमेंट

अगर फिल्म के लीड एक्टर्स की बात की जाए तो राहुल सिंह, तनु श्री, आनंद देव मिश्रा, उदय श्रीवास्तव, गोपाल राय, माया यादव, आशा चौहान, राहुल सिंह राज, उज्ज्वल कुमार रॉकी, अरविन्द सावन, पंकज सिंह बिट्टू आदि हैं। स्पेशल सॉन्ग में आकांक्षा दूबे का जलवा है।

 

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *