Sunny Arya Distribute Scooty

गरीब लोगो को Tehelka Bhai मुफ्त में देंगे स्कूटी, लोग बोले ‘गरीबों का मसीहा


Sunny Arya Distribute Scooty:
 बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर सनी आर्य (Sunny Arya) ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है। उनके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी वे हंसी मजाक करते नजर आते हैं, तो कभी पब्लिक में बीवी से झगड़ा करते हुए सुर्खियां बटोर लेते हैं। हाल ही में उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों के साथ पैसे बांटते हुए लाइमलाइट में आ गए थे। उनके इस गरीबों के प्रति प्यार ने उनके फैंस को भी भावुक कर दिया। इस प्रकार, एक बार फिर तहलका भाई (Tehelka Bhai) गरीबों के मसीहा के रूप में सामने आए हैं।

तहलका भाई ने मुफ्त में बांटी स्कूटी

उन्होंने अब गरीबों को पैसों के बाद मुफ्त में स्कूटी बांटी हैं। उनका एक वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है जिसमें वो ये नेक काम करते दिख रहे हैं। बता दें, अगर आपको भी मुफ्त में स्कूटी चाहिए तो आपको भी सनी आर्य नई चमचमाती स्कूटी देंगे लेकिन आपको भी इन पैमानों पर खरा उतरना होगा। अब स्कूटी को हासिल करने के लिए क्या करना होगा चलिए ये भी जान लेते हैं। खुद तहलका भाई ने इस वीडियो में बताया है कि किस आधार पर वो लोगों को स्कूटी गिफ्ट कर रहे हैं। सबसे पहले तो उन्होंने दिखाया है कि किन लोगों को नई स्कूटी दी है। सभी लोगों ने इस वीडियो में ‘आई लव तहलका भाई’ की टी-शर्ट पहनी हुई है। साथ ही स्कूटी पर भी ‘आई लव तहलका भाई’ का स्टीकर लगा हुआ है।

Sunny Arya Distribute Scooty

इस शर्त पर मिल सकती है आपको भी स्कूटी

सभी लोग सनी आर्य की बहुत तारीफ कर रहे हैं। आखिरकार, सनी आर्य ने कहा है- ‘हर व्यक्ति को स्कूटी मिलेगी। जिसकी सैलरी 10 से 12 हजार रुपये के बीच होती है, जो किराए पर रहता है, जो बहुत परेशान है, उसके लिए तहलका भाई खड़ा है।’ इसके अलावा, वीडियो में स्कूटी पर ‘तहलका भाई ट्रस्ट’ का स्टीकर भी दिखाया जा सकता है। अर्थात, अगर आपकी सैलरी 10 से 12 हजार के बीच है तो आपको भी यह मुफ्त मिल सकती है। इस वीडियो को देखकर, एक तरफ लोग उन्हें मसीहा कह रहे हैं और कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं। चलिए देखते हैं कि लोग इस कदम पर क्या कह रहे हैं।

किसी ने किया ट्रोल तो किसी ने बताया मसीहा

एक यूजर ने लिखा है, ‘ये काम हर केपेबल सेलेब को करना चाहिए।’ एक ने सवाल किया, ‘भाई हमको भी चाहिए उसके लिए क्या करना है?’ एक फैन ने लिखा, ‘तहलका भाऊ नहीं गरीबों का मसीहा।’ एक शख्स ने सलाह देते हुए लिखा, ‘अच्छा काम… लेकिन अपना कैमरा घर पर छोड़कर आओ।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘फाइनेंशियल स्टेबल को गिफ्ट मत करो, उनको करो जो एक समय का खाना भी अफोर्ड नहीं कर सकता।’ एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘इतना स्टाइलिश गरीब पहली बार देखा।’ एक कमेंट आया, ‘किसी भाई महान के एक हाथ में वॉच दूसरे हाथ में क्रेटा कार की चाबी। ग्रीन टी शर्ट वाला भाई खेल गया।’ दूसरे शख्स ने गुस्से में लिखा, ‘स्कूटी देकर फिर ले लेगा।’ एक ने इल्जाम लगाते हुए कहा, ‘ये सब पब्लिसिटी है अपने ही कर्मचारियों को दी होगी।’ किसी ने कहा, ‘वीडियो खत्म होते ही सबको 100-100 रुपये मिल जाएगा एक्टिंग का।’ एक कमेंट में लिखा है, ‘चलो अब वीडियो बन गई उतरो नई स्कूटी से।’ तो किसी ने उन पर पब्लिसिटी करवाने का आरोप भी लगाया है।

ALSO READ: प्रेग्नेंट हैं मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां, इस महीने देंगी बच्चे को जन्म

ALSO READ: Dharmendra की बेटी ईशा देओल को करने पड़े पति के कपड़े प्रेस, जानिए करोड़पति होने पर भी क्यों किए घर के काम?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *