Nita Ambani Personal Makeup Artist: भारत में नीता अंबानी को आम से लेकर खास तक हर शख्स बखूबी जानता है। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सबसे सफल बिजनेस वुमन्स में से एक हैं. इसके साथ ही वो बेहतरीन डांसर, फैशनिस्टा और समाजसेवी भी हैं। उनकी खूबसूरती के भी सभी कायल हैं. नीता 3 बच्चों की मां हैं, इसके बाद भी वो आम हो या खास, हर इवेंट में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगतीं। क्या आप जानते हैं उन्हें और खूबसूरत बनाने में किसका हाथ है। तो चलिए जानते हैं कि नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट कौन हैं और उनकी सैलेरी पर नीता कितना खर्च करती हैं।
कौन हैं नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट
भले ही नीता अंबानी 59 की उम्र में हो, लेकिन उनकी खूबसूरती अब भी दिल चुराती है। मिक्की कांन्ट्रैक्टर के हाथ में है उनकी खूबसूरती का राज। वे अंबानी परिवार के निजी मेकअप कलाकार हैं, जो न केवल नीता अंबानी को बल्कि उनकी बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता अंबानी को भी खूबसूरत बनाते हैं।
मिक्की की एक दिन की फीस होती है इतनी
मिक्की कांट्रेक्टर पहले टोक्यो में हेयर ड्रेसर के रूप में काम करते थे। फिर जब उन्हें उस समय की बॉलीवुड स्टार हेलन से मुलाकात हुई, तो हेलन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने की सलाह दी। इसके बाद मिक्की ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया और आज वे एक प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट हैं।
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, मिक्की एक व्यक्ति के मेकअप के लिए 75000 से 1 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. वे इंडस्ट्री में सबसे बिजी मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं, तो आप सोच सकते हैं कि उनकी महीने की कमाई कितनी होगी।
ये सुपरस्टार्स हैं मिक्की के क्लाइंट
मिक्की के क्लाइंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में अंबानी फैमिली से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। इसके अलावा मिक्की डॉन, दिल तो पागल है, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक और माय नेम इज खान जैसी कई फिल्मों में भी अपनी कला का नमूना पेश कर चुके हैं।
ALSO READ: नीता अंबानी के घर में दुनिया का सबसे महंगा बाथरूम, कीमत सुन कर उड़ जाएंगे होश
ALSO READ: 40 के बाद स्किन का इस तरह रखें ख्याल, हमेशा जवां दिखेंगे आप, बस ये खास टिप्स को करें फॉलो