Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Education Cost

Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Education Cost | बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान, आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं हैं। यह अभिनेता ने कई चर्चित फ़िल्मों में काम किया हैं। इसलिए आज यह अभिनेता पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपनी फ़िल्मों से करोड़ों रुपये कमाए हैं। ऐसे में एक्टर लविश लाइफ जीना पसंद करते हैं।

Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Education Cost

इस अभिनेता ने अपने बच्चों की शिक्षा पर भी बड़े ख़र्च किए हैं। शाहरुख़ ख़ान की एकलौती बेटी, सुहाना ख़ान, आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इसके साथ ही, शाहरुख़ ख़ान के दो बेटे भी हैं। वे अपने बच्चों के ऊपर दिल खोल कर ख़र्च करना पसंद करते हैं।

सुहाना खान ने स्कूलिंग कहां से की हैं?

शाहरुख खान की बेटी सबसे बड़ी है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा लंदन से और अमेरिका जैसे देशों से पूरी की है। सुहाना खान ने अपनी स्कूलिंग शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की थी। बता दें कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक शुल्क 7-10 लाख रुपये होता है।

सुहाना खान ने कहा से किया हायर एजुकेशन

स्कूलिंग पूरी करने के बाद, सुहाना खान अपनी हायर एजुकेशन के लिए लंदन गई थी। वहां पर उन्होंने आर्डिंगली कॉलेज के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की। जब बात फीस की होती है, तो वहां की एक टर्म की फीस क़रीब 14 हजार पाउंड के आस-पास होती है।

टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ी हैं सुहाना खान

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2019 में सुहाना खान ने अमेरिका के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में एडमिशन लिया था। इस कॉलेज की फीस को सुनकर, आप भी आश्चर्यचकित हो सकते हैं। इस कॉलेज के पहले साल की फीस 5 हजार डॉलर थी। वहीं, दूसरे साल की फीस 15 हजार डॉलर थी और तीसरे साल की फीस क़रीब 15 हजार डॉलर से भी अधिक थी। इस प्रकार, आप सोच सकते हैं कि एक्टर ने अपने बच्चों की शिक्षा पर कितना खर्च किया है। अब सुहाना खान ने अपनी शिक्षा पूरी कर ली हैं और वह अब अपने परिवार के साथ रह रही हैं। आगे जल्द वह बड़ी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी।

और पढ़ें-

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *