How to open Aadhar Card center in hindi: स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने, बैंक में खाता खुलवाने, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड (Aadhar pan link) बनवाने या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के​ लिए आधार (Aadhar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। कई तरह के जरूरी कामों में केवाईसी कराने या आधार नंबर से लिंक करने को कहा जाता है। ऐसे में आधार कार्ड (Aadhar card franchise) लोगों की जरूरत बन चुका है। आधार कार्ड (UIDAI Aadhar Update) बनवाने के लिए आप नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

How to open Aadhar Card center in hindi

10 साल पहले जब पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आधार की शुरुआत हुई थी तो देश के चुनिंदा जगहों पर ही यह सुविधा थी। फिर बाद के सालों में आधार पंजीकरण केंद्र (UIDAI Center)  निर्धारित किए जाने लगे और फिर धीरे-धीरे जब इसका विस्तार हुआ तो सरकारी के अलावा आधार कार्ड पंजीकरण केंद्र की फ्रेंचाइजी (How to open aadhar seva kendra) भी दी जाने लगी। लेकिन क्या अब भी ये सुविधा है?

आगे पढ़ें: E-Shram Card Online Registration 2021 | ई-श्रम कार्ड बनवाकर करोड़ों लोग इस योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ, जाने इसके प्रोसेस

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवश्यक लाइसेंस (How to open Aadhar Card center in hindi)

How to open Aadhar Card center in hindi

आधार कार्ड सेंटर खोलने (How to open aadhar enrollment centre) के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी। आपको लाइसेंस लेने के लिए एक एग्जम देना होगा। ये एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसे यूआईडीएआई लेती है। ये एग्जाम यूआईडीएआई सर्टिफिकेशन के लिए होता है। अगर आप एग्जाम में पास हो जाते हैं तो फिर आपको आधार एनरॉलमेंट और बायोमीट्रिक का सत्यापन कराना होता है। इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आपको जो फ्रेंचाइजी (How To Get Aadhar Card Franchise 2021) लेनी है तो आप उसको केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर में भी बदल सकते हैं। आपको कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

आगे पढ़ें: घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानिए 18 तरीके हिंदी में | Ghar baithe paise kaise kamaye 2021

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया (Aadhaar Card franchise ka licence kaise le)

How to open Aadhar Card center in hindi

  • फ्रेंचाइजी के लिए आपको लाइसेंस पाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको सबसे पहले Create New User पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक फाइल आपके सामने खुलेगी। यहां आपसे कोड शेयर करने को कहा जाएगा। Share Code के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड होने के बाद आपको XML File और Share Code दोनों ही उपलब्ध होंगे।
  • अब अगली स्क्रीन में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भर दें।
  • आपके फोन पर और ई-मेल आईडी पर USER ID और Password आ जाएंगे। अब आप इस आईडी पासवर्ड के जरिए Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने Continue का विकल्प आएगा, इसपर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं।
  • आगले स्टेप में आपके सामने एक फॉर्म फिर से खुलेगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भर दें।
  • इसके बाद अपनी तस्वीर और एक डिजिटल हस्ताक्षक को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद आप दोबारा चेक कर लें कि क्या आपने सभी जानकारियों को सही सही भरा है या नहीं।
  • इसके बाद Proceed to submit form पर क्लिक कर आप आगे बढ़ जाएं।
  • इसके बाद आपको पेमेंट या भुगतान करना होगा। इसके लिए आपको वेबसाइट की Menu में जाकर पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पेमेंट करें।
  • साथ ही Please Click Here to generate receipt के विकल्प पर क्लिक कर पेमेंट की रसीद जरूर लें।

आगे पढ़ें: गांव में शुरु करें ये 20 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा | Village Business Ideas in Hindi

आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए भुगतान कैसे करें? (How To Get Aadhaar Seva Kendra Franchise)

How to open Aadhar Card center in hindi

सारा प्रोसेस करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के बाद Site के Menu में जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें। अब अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें। इसके बाद नीचे दिये हुए Please Click Here to generate receipt पर क्लिक करें। यहां से आपको चालान की रसीद डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना होगा।

आगे पढ़ें: कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलती को कैसे सुधारे | How to Correct Covid Vaccine Certificate in Hindi

इस तरह बुक करना होगा परीक्षा सेंटर (Aadhar center near me)

How to open Aadhar Card center in hindi

  • सभी जानकारियों को सही सही भरने के बाद आपको 1 से 2 दिनों तक का इंतजार करना होगा।
  • अब आपको दोबारा वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। यहां Book Center पर क्लिक कर अपने नजदीकी सेंटर को चुन लें।
  • इसके बाद आपको इससे संबंधित परीक्षा ली जाएगी।
  • इसके बाद आपको तारीख और समय बतानी होगी कि आप कब परीक्षा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
  • आपको कुछ समय बाद Admit Card मिल जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट करा लें।

आगे पढ़ें: बिजली का बिल कम कैसे करें | How to reduce electricity bill

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवश्यक सामान (Items required to open Aadhar Card Center)

How to open Aadhar Card center in hindi

आधार कार्ड सेंटर बायोमेट्रिक से संचालित कई तरह के उपकरणों से लैस होते है।

  • प्रिंटर
  • लैपटॉप या कंप्यूटर
  • एलईडी बल्ब
  • पंखे
  • इंटरनेट की सुविधा
  • बिजली गुल होने पर अचानक कंप्यूटर बंद ना हो, इसके लिए यूपीएस के साथ ही जेनरेटर की व्यवस्था की जानी चाहिए।
  • ऐसे में वहां के तमाम आंकड़ों को सुरक्षित रखने के लिए एक्सटर्नल हार्ड डिस्क भी होनी चाहिए।
  • वेबकैंप भी जरुरी है, इसके द्वारा आधार कार्ड में लगने वाली फोटो को क्लिक किया जाता है।
  • आखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आइरिस स्कैनर मशीन भी जरूरी।
  • आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए एक कमरे की भी जरूरत होगी।

आगे पढ़ें: दुबई में जॉब कैसे पाए 2021 | Dubai me job kaise paye in Hindi

आधार कार्ड सेंटर खोलने से लाभ (Benefits of opening aadhar card center)

How to open Aadhar Card center in hindi

आधार कार्ड की जरूरत तकरीबन हर काम में पड़ रही है, ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं वो आधार बनवाएंगे। एक आधार जनरेट करने पर सेंटर संचालक (How to open Aadhar Card center in hindi) को रुपये 35 दिए जाते हैं। इसी तरह आधार में लोग गलतियों का सुधार करवाने भी आते हैं।

आगे पढ़ें: Hindi Diwas: हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? जानिए इसका इतिहास और महत्व

आधार कार्ड सेंटर में किए जाने वाले कार्य (work on aadhar card center)

  • नया आधार कार्ड बनवाने के अलावा आधार सेंटर में आधार कार्ड में सुधार किया जाता है।
  • आधार प्रिंट फिंगरप्रिंट के द्वारा
  • बच्चों के लिए आधार enrollment
  • NRI’s  के लिए आधार enrollment
  • आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट-आउट
  • Aadhar PVC Card बनाना (PVC Aadhar Card)

आगे पढ़ें: Visa क्या है, Visa कितने प्रकार के होते हैं, Visa अप्लाई कैसे करें | How to apply for US visa online in Hindi

Aadhaar Card Toll free Number

आधार कार्ड से संबंधित लोगों की किसी भी परेशानी को लेकर गाइड करने के लिए UIDAI ने अपने टोल फ्री नंबर जारी किए हुए हैं। अगर आपको आधार से संबंधित कोई भी भ्रम या सवाल शिकायत है तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। UIDAI से संपर्क करने के लिए आप 1947 या फिर 18003001947 डॉयल कर सकते हैं। ये नंबर साल के 365 दिन और 24 घंटे काम करते हैं। इसके अलावा UIDAI ने विभिन्न शहरों में अपने रिजनल सेंटर भी खोल रखे हैं, इन सेंटर्स में भी आप अपनी शिकायत के लिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

 

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *