अगर आपने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना नाम, जन्मतिथि या कोई जानकारी गलत लिख (Vaccine certificate) दी है और आप सोच रहे हैं कि इसे कहां और कैसे ठीक कराया ( How to correct name in vaccination certificate) जाए तो बिल्कुल घबराएं नहीं। सरकार ने आपकी इस दुविधा का समाधान निकाल (Cowin certificate correction) दिया है। भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। कोरोना टीकाकरण में मुख्य भूमिका निभा रहे कोविन पोर्टल (Cowin portal) को सरकार लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। इसी दिशा में सरकार ने कोविन पोर्टल पर एक नया फीचर जोड़ दिया है। इससे अगर आपके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में किसी तरह की गलती (Correction in vaccine certificate) हो गई है तो अब आप इसे कोविन पोर्टल के जरिए ठीक (How to Correct Covid Vaccine Certificate in Hindi) कर सकते हैं।
Table of Contents
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में करेक्शन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप (How to Correct Covid Vaccine Certificate in Hindi)
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में दर्ज हो रही है यह गलतियां (How to correct vaccination certificate)
यदि आपने वैक्सीन का दोनों डोज लगवा लिया है और आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट (Cowin vaccine certificate) में किसी तरह की कोई गलती है जैसे लिंग, जन्म तारीख, नाम, मोबाइल नंबर आदि की गलती (How to correct name in cowin certificate) तो अब सरकार ने इसमें ऑनलाइन सुधार की सुविधा (Cowin certificate correction online) दे दी है। वैक्सीन सर्टिफिकेट की किसी भी गलती को आप घर बैठे सुधार ( Download cowin certificate) सकते हैं। आइए इसकी पूरी प्रोसेस जानते हैं।
कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट में क्या सही कर सकते हैं ? ( How to correct vaccination certificate)
अगर आपने वैक्सीन लगवा लिया है और वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) में कोई गलती है तो आप कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) इसे ठीक कर सकते हैं। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान हुई गलती को ठीक ( Cowin certificate correction) कर दें और फिर से नया सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vaccine certificate download) कर सकते हैं। हालांकि इस गलत जानकारी को सिर्फ एक बार ही अपडेट या यही किया जा सकता है। इसमें बार-बार अपडेट या सही किए जाने का विकल्प फिलहाल नहीं है।
आगे पढ़ें: सावधान कहीं आपके Aadhaar Card का भी तो नहीं हो रहा है गलत इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे करें चेक
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में करेक्शन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप (How to Correct Covid Vaccine Certificate in Hindi)
- इसके लिए सबसे पहले कोविन पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाएं।
- अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर के जरिए साइन करें
- अकाउंट डिटेल्स में जाएं।
- अगर आपने वैक्सीन की एक भी डोज लगवा लिया है, तो वहां Raise an Issue का बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
- Correction In Certificate पर क्लिक करें।
- नीचे उन जानकारियों पर क्लिक करें, जिनमें हुई गलती को आप सुधारना चाहते हैं। ध्यान रहे कि नाम, जन्म, वर्ष और जेंडर में सिर्फ दो ही जानकारी सुधारी जा सकती है और एक बार ही बदलाव को मंजूरी है। ऐसे में बदलाव करते समय सभी जानकारियों को सही तरीके से भरें।
- Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आपकी जानकारियां अपडेट हो जाएंगी जो फाइनल सर्टिफिकेट में दिखाई देने लग जाएंगी।
आगे पढ़ें: गांव में शुरु करें ये 20 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा | Village Business Ideas in Hindi
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से कैसे लिंक करें ( Download vaccination certificate)
टीकाकरण के बाद मिले सर्टिफिकेट (vaccine certificate) के साथ अपने पासपोर्ट को लिंक करना हो तो उसका प्रोसेस भी बड़ा ही आसान है। इसके लिए भी कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्टर्ड नंबर से लॉगइन करना होगा, उसके बाद Raise an issue पर क्लिक करने के बाद, पासपोर्ट को लिंक करने का विकल्प सामने आएगा, उस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को भरें। इसके साथ ही प्रोसेस को पूरा करें।
आगे पढ़ें: घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानिए 18 तरीके हिंदी में | Ghar baithe paise kaise kamaye 2021
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को वेरीफाई कैसे करें ? (how to verify covid vaccine certificate)
Cowin.gov.in पोर्ट्ल पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 60 करोड़ से अधिक लोग कोविड वैक्सीनेशन करा चुके हैं, जिसके बाद सभी का सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद भी कोरोना वैक्सीन के बाद प्राप्त हुए सर्टिफिकेट ( Cowin certificate) की प्रमाणिकता चेक कर सकते हैं। यह काम आप मुफ्त में कर सकते हैं, इसलिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। आइये जानते हैं कि कैसे घर बैठे कोरोना वैक्सीन की प्रमाणिकता जांच सकते हैं।
- सर्टिफिकेट असली है या फिर नकली, इसको जानने के लिए सबसे पहले फोन, टैबलेट, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउजर को ओपेन करें।
- उसके बाद सर्च बार में Cowin.gov.in टाइप करें और एंटर कर दें।
- वेबसाइट ओपेन होने के बाद स्क्रीन पर Verify certificate नाम का विकल्प नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद सर्टिफिकेठ वैरिफाई (Cowin certificate verify) के लिए यह आपसे कैमरे का एक्सेस मांगेगा, ताकि क्विक रिस्पोंस कोड (क्यूआर कोड) को स्कैन कर सके।
- प्रमाण पत्र पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। बताते चलें कोविन पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, क्यूआर कोड स्क्रीन पर करीब 80-70 प्रतिशत जगह कवर करना चाहिए और यह कैमरे के समानांतर होना चाहिए।
- इसके बाद कैमरे को कम से कम 5 सेकेंड तक स्थिर रखना होगा। 45 सेकेंड तक क्यूआर कोड स्कैन न होने पर एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा Camera is not able to read the QR code, please try again, इसके बाद दोबारा कोड को स्कैन करके देखें।
- एक बार क्यूआर कोड स्कैन हो जाने के बाद स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि Certificate Successfully Verified।
- इसके साथ ही स्क्रीन पर नाम, उम्र, जेंडर, सर्टिफिकेट आईडी, बेनेफिशरी आईडी, वैक्सीन नेम, डॉस डेट, वैक्सीन स्टेटस और वैक्सीन कहां लगवाई है। अगर प्रमाणपत्र सही नहीं है तो स्क्रीन पर ऐक मैसेज लिखा आएगा कि Certificate Invalid है।
आगे पढ़ें: मधुमक्खी पालन व्यवसाय के लिए सरकार देगी मदद, हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई
सोशल मीडिया पर ना शेयर करें वैक्सीन सर्टिफिकेट (Do not share vaccine certificate on social media)
गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था साइबर दोस्त ने ट्वीट करके लोगों को सोशल मीडिया पर वैक्सीन सर्टिफिकेट (Downlode cowin certificate) शेयर ना करने की सलाह दी है। साइबर दोस्त ने ट्वीट करके कहा है कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Cowin certificate correction online) में नाम, उम्र और लिंग और अगले डोज की तारीख समेत कई जानकारियां शामिल होती हैं। इन जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना आपको महंगा पड़ सकता है। आपकी इन जानकारियों का इस्तेमाल साइबर ठग आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। इसलिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Cowin vaccine certificate) को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलती को कैसे सुधारे | How to Correct Covid Vaccine Certificate in Hindi हमनेे आपको स्टेप बाय स्टेप अच्छे से बताया है। अगर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है तो Comments करके हमें जरूर बताएं और ऐसेे ही नई जानकारी लेने केे लिए हमारेेे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करे।