Esha Deol Divorce

Dharmendra की बेटी ईशा देओल को करने पड़े पति के कपड़े प्रेस, जानिए करोड़पति होने पर भी क्यों किए घर के काम?

Esha Deol Divorce: ईशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के तलाक को लेकर पूरी दुनिया बातें बना रही है। जब से खुलासा हुआ है कि ईशा और भरत अलग होने का फैसला ले चुके हैं इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई शॉकिंग बातें सामने आ रही हैं। धीरे-धीरे सारे तार जुड़ते जा रहे हैं और इनके रिश्ते की टूटी हुई डोर अब दिखाई देने लगी है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई जिनमें दावा किया गया है कि भरत तख्तानी की जिंदगी में कोई लड़की है और उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि ईशा देओल ने भी इस रिश्ते में कुछ गलतियां की हैं।

करोड़ों की मालकिन होकर भी ईशा ने किए पति के कपड़े प्रेस

इन सभी खुलासों के बीच एक नया राज उजागर हुआ है जिसे जानकर आप लोगों को भी बहुत हैरानी होगी। ईशा देओल, जो देओल परिवार की बेटी हैं और खुद भी एक अभिनेत्री हैं, शादी के बाद ऐसे काम कर रही थीं जिनके बारे में आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। करोड़ों के मालिक बिजनेसमैन पति से शादी करने के बावजूद भी वह घर के काम कर रही थीं। इस बात का खुलासा खुद ईशा देओल की किताब के माध्यम से हुआ है। अभिनेत्री ने अपनी इस किताब में कई ऐसी निजी बातें लिखी हैं जो अब लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। इनमें से एक यह भी है कि वह अपने पति के कपड़े प्रेस करती थीं और पति उन्हीं पर निर्भर रहा करते थे।

किताब से हुआ खुलासा

ईशा देओल की किताब ‘अम्मा मिया: स्टोरीज’ में एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पति उनसे दूसरी बेटी के जन्म के बाद चिढ़ने लगे थे। इसका कारण यह था कि ईशा अपने बच्चों के सामने अपने पति को ध्यान नहीं दे रही थीं और उनकी जरूरतों को नजरअंदाज कर रही थीं। ईशा देओल ने बताया है कि उनके पति की जरूरतें कम थीं, फिर भी वे अक्सर उनकी चीजें भूल जाते थे। इस किताब में ईशा ने एक किस्से का जिक्र किया है जब उनके पति ने उनसे एक नया टूथब्रश मांगा था, लेकिन ये बात उनके दिमाग से कैसे निकली उन्हें पता ही नहीं चला।

ईशा पर इन कामों के लिए निर्भर थे भरत तख्तानी

इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने बताया है कि एक बार वो भरत तख्तानी की शर्ट प्रेस करना भूल गई थीं और उन्हें ऑफिस जाते हुए जो लंच बॉक्स दिया था उसे भी एक्ट्रेस ने चेक नहीं किया था। जिसके बाद उन्हें लगा कि अगर वो अपने पति की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही हैं तो उनके बीच कुछ तो गलत है। ये सब पढ़कर साफ समझ आ रहा है कि भले ही ईशा कितनी भी अमीर क्यों न हो वो एक आम हाउस वाइफ की तरह अपने पति की छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखती थीं। अपने हाथ से उनके कपड़े प्रेस करना और खाना देना ये सब उनका प्यार जताने का एक तरीका था।

ALSO READ: पान-मसाला, गुटखा और तंबाकू को लेकर बदला नियम, नहीं किया ऐसा तो लगेगा 1 लाख रुपये का जुर्माना!

ALSO READ: अब सरकार बेचेगी सबसे सस्‍ता चावल, जानें- क्‍या होगा रेट और कहां मिलेगा?

Esha Deol Divorce

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *