बर्बाद होने की कगार पर Ankita Lokhande की शादी, कहा ‘तेरी जिंदगी से जा रही हूं’

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Vicky Jain: इन दिनों, टीवी के मशहूर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ के घर में एक बेहद उत्साहजनक माहौल है। शो में हमेशा कुछ न कुछ नया ट्विस्ट होता है, लेकिन अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच चीजें और भी तेज हो गई हैं।

इतना ही नहीं बल्कि अंकिता ने शो के घर में अपने पति से रिश्ता तक तोड़ लिया और अब वो उनसे होने जा रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शो के लेटेस्ट प्रोमो ने इसे साफ कर दिया है।

लेटेस्ट प्रोमो में हुई विक्की और अंकिता की लड़ाई

हाल ही में बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंकिता सोफे पर बैठी हैं और तभी वहां विक्की आ जाते हैं। इसके बाद विक्की, अंकिता से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अंकिता उनसे बात नहीं करना चाहती। विक्की पूछते हैं कि क्या किया मैंने, इस पर अंकिता कहती हैं कि कुछ नहीं किया। इसके बाद दोनों आपस में बहस करते नजर आते हैं और फिर अंकिता वहां से उठकर चली जाती हैं।

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Vicky Jain

आप कैप्टन वाली जिम्मेदारी ना लें- विक्की 

इसके बाद अंकिता कहती हैं कि विक्की आपके बर्तन बचे हैं, बार-बार नहीं बोलूंगी। तो विक्की कहते हैं कि आप मुझे बोल क्यों रही हो? अंकिता ने कहा कि ये मेरी जिम्मेदारी है फिर सबके बर्तन में मिक्स हो जाएंगे और फिर परेशानी होगी, तो आप कर दीजिए अपने बर्तन। बोलना क्यों पड़ रहा है, मैं कौन होती हूं, ये तो सवाल हो ही नहीं सकता। विक्की कहते हैं कि नहीं मैं आपको बता रहा हूं कि आप कैप्टन वाली जिम्मेदारी ना लें। आपने बोल दिया मैं सुन के कर लूंगा।

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Vicky Jain

मैं जा रही हूं तेजी जिंदगी से- अंकिता

फिर विक्की किचन में नजर आते हैं और कहते हैं कि दोनों आपस में बहस करते हैं। ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि अंकिता कहती है कि आज-कल आपको पता नहीं क्या हो गया है। मैं जा रही हूं, मैं जा रही हूं तेजी जिंदगी से, देख ले तू क्या करना है और इसके बाद अंकिता से भागकर चली जाती है। इस प्रोमो वीडियो को देखकर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Vicky Jain

यूजर्स को हुई चिंत

सोशल मीडिया यूजर्स इस बयान से समझ रहे हैं कि अब अंकिता विक्की के साथ नहीं रहेगी। हालांकि, अंकिता ने इस बारे में कुछ खुलकर नहीं कहा है। यह जान लें कि जब से ये कपल शो के घर में आया है, तब से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर से ये कपल के फैंस बहुत परेशान हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस रिश्ते का क्या होगा?

ALSO READ: मशहूर सिंगर को अचानक हुआ ब्रेन ट्यूमर, फेसबुक पर क‍िया खुलासा

ALSO READ: रुबीना दिलैक ने रिवील किए अपनी जुड़वा बेटियों के नाम, जानिए दोनों बेटियों के नाम का मतलब