व्हाट्सअप हमेशा यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जो लोगों के लिए काफी उपयोगी होते हैं। व्हाट्सअप पर कॉल (whatsapp Call) के दौरान कई लोग चाहते हैं कि कॉल को रिकॉर्ड भी किया जाए लेकिन इस तरह की सुविधा व्हाट्सअप पर नहीं दी गई है, ऐसे में हम आपके एक ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं कि आप आसानी से व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recording) कर सकेंगे।

WhatsApp Call Recording

कई लोग इन दिनों इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए भी कॉल करते हैं, लेकिन WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी के चलते कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प नहीं देता है, ऐसे में सवाल है कि क्या व्हाट्सऐप पर भी कॉल रिकॉर्डिंग हो सकती है या नहीं। दरअसल WhatsApp अपने ऐप में Call Recording की सुविधा नहीं देता है, लेकिन एक ट्रिक अपनाकर आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

आगे पढ़ें: अब पसीने से भी हो जाएगा फोन चार्ज, बिजली पैदा करने के लिए करना होगा सिर्फ ये काम

ऐसे करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recording)

  • इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा।
  •  आप Cube Call recorder या इसी तरह का कोई दूसरा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद व्हाट्सएप ओपन करें।
  • जिनसे आप बात करना चाहते हैं उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल लगाएं।
  • अगर आपको कॉल रिकॉर्डिंग का एक आइकॉन दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
  • अगर आपको कोई Error दिखाई देती है तो ऐप की settings में जाएं और वॉइस कॉल में जाकर force voice पर क्लिक करें।

आगे पढ़ें: Philips के दो शानदार इयरबड्स हुआ लॉन्च, जरूरत पड़ने पर अपने स्मार्टफोन को भी कर सकते है चार्ज

iPhone में ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग 

WhatsApp Call Recording

ऐप्पल थर्ड-पार्टी ऐप्स को एक ही समय में माइक्रोफ़ोन और एक फ़ोन ऐप तक पहुंचने की अनुमति नहीं देता है, जिसके परिणामस्वरूप आपके iPhone पर स्क्रीन रिकॉर्ड फीचर और वॉयस मेमो रिकॉर्डर का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, कोई ऐप स्टोर ऐप नहीं है जो कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। ऐसे में आईफोन पर इतनी आसानी से कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये नामूमकिन है।

आगे पढ़ें: Nothing Ear 1 ईयरबड्स भारत में हुआ लॉन्च, ट्रांसपेरेंट डिजाइन और कई शानदार फीचर्स वाले ईयरबड्स कि ये है कीमत

  • वैकल्पिक रूप से, मैक उपयोगकर्ता अपने आईफ़ोन को लाइटनिंग केबल से कनेक्ट कर सकते हैं और काम पूरा कर सकते हैं।
  • अपने iPhone पर, Trust this Computer चुनें।
  • मैक पर क्विकटाइम (QuickTime) खोलें।
  • फाइल पर जाएं और न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग चुनें।
  • क्विकटाइम पर जाएं, रिकॉर्ड बटन के आगे नीचे की ओर इशारा करते हुए तीर का चयन करें।
  • आईफोन चुनें।
  • क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन दबाएं।
  • अपने आईफोन का उपयोग करके वॉट्सऐप कॉल करें।
  • उपयोगकर्ता जोड़ें आइकन पर दबाएं, उस संपर्क का चयन करें जिसका कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
  • बातचीत हो जाने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दें।
  • क्विकटाइम में रिकॉर्डिंग बंद करें और मैक पर रिकॉर्ड की गई फाइलों को सेव करें।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *