Toyota Urban Cruiser Hyryder Launch | जापानी ऑटोमेकर टोयोटा ने हाल ही में अपनी ऑल-न्यू मिड-साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को पेश किया था और अब इस एसयूवी की बिक्री शुरू होने वाली है। कंपनी 16 अगस्त, 2022 (Toyota Urban Cruiser Hyryder Launch Date) से भारत में इसकी बिक्री शुरू करने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, एमजी एस्टोर और आगामी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी। Toyota Hyyder की बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये की शुरुआती राशि से शुरू कर दी गई है। यह टोयोटा और मारुति सुजुकी की साझेदारी के तहत सह-विकसित की गई पहली पेशकश होगी।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के फीचर्स |Urban Cruiser Hyryder Features
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत का खुलासा 16 अगस्त को होगा। फिलहाल हाइराइडर एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्विन एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट, वाइड ट्रेपोजॉइडल लोअर ग्रिल, डुअल टोन बॉडी कलर, यूनिक क्रिस्टल एक्रेलिक अपर ग्रिल, एलईडी टेल लैंप और 17 इंच के अलॉय व्हील्ज हैं। वहीं, फीचर्स की बात करें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में 9 इंच का स्मार्ट प्ले कास्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड लेदर सीट, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
पावरफुल इंजन और हाइब्रिड टेक्नॉलजी
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर में 1.5-लीटर के-सीरीज इंजन लगा है, जो कि नियो ड्राइव (आईएसजी), 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 2WD और 4WD विकल्पों के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। अर्बन क्रूजर हाइराइडर को ग्रीन फ्यूचर के लिए डिजाइन किया गया है, जो सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल एफिसिएंसी, ग्रेट एक्सेलेरेशन, लो एमिशन और बेहतरीन ड्राइव एक्सपीरियंस देता है। यह एसयूवी 7 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन में है। भारत में 25,000 रुपये टोकन अमाउंट पर इस एसयूवी की बुकिंग जारी है।
Toyota Hyryder की कीमत | Toyota Urban Cruiser Hyryder Launch Price
Hyryder की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मिड साइज SUV को 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये(Toyota Urban Cruiser Hyryder Launch Date And Price) के बीच लॉन्च किया जा सकता है। यह E, S, G और V वेरिएंट में आता है और इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq, MG Astor और Nissan Kick जैसी गाड़ियों के साथ होगा।