HAL Recruitment 2022

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) नासिक डिवीजन में कुछ पदों पर नौकरियां निकाली (HAL Recruitment 2022) गई है। कंपनी ने 455 आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in के जरिए आवेदन (Hindustan aeronautics limited recruitment 2022 apply online) कर सकते हैं।

HAL Vacancy 2022

इस नौकरी (HAL Bharti 2022) को पाने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं और निर्धारित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना भी जरूरी है।

HAL Recruitment 2022 Name of Posts | वैकेंसी की डिटेल्स 

पद संख्या योग्यता
फिटर 186 फिटर ट्रेड में ITI
टर्नर 28 टर्नर ट्रेड में ITI
मशीनिस्ट 26 मशीनिस्ट ट्रेड में ITI
कारपेंटर 4 कारपेंटर ट्रेड में ITI
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) 10 मशीनिस्ट (ग्राइंडर) ट्रेड में ITI और 10वीं पास
इलेक्ट्रिशियन 66 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI
ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 6 ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) ट्रेड में ITI
इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) 8 इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) ट्रेड में ITI
पेंटर 7 पेंटर ट्रेड में ITI
शीट मेटल वर्कर 4 शीट मेटल वर्कर ट्रेड में ITI
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 4 मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ट्रेड में ITI
कंप्यूटर ऑपरेटर (COPA) 88 PASAA/COPA में ट्रेड में ITI
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) 8 वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)ट्रेड में ITI
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) 6 स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)ट्रेड में ITI
फ्रिज/एसी मैकेनिक 4 फ्रिज/एसी मैकेनिकट्रेड में ITI
कुल 455

HAL Vacancy 2022 Important Dates | महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 22 जुलाई 2022
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 10 अगस्त 2022
  • दस्तावेज सत्यापन की तारीख: 16 – 31 अगस्त 2022 (संभावित)

HAL Recruitment 2022 Age Limit | आयु सीमा

कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

HAL Recruitment 2022 Educational Qualification | शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और निर्धारित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आगे पढ़ें: Indian Navy SSR Recruitment 2022 | नौसेना में अग्निवीर के 2800 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, चेक करें डिटेल

HAL Vacancy 2022 Selection Process | सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आवश्यकता पड़ी तो लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

HAL Recruitment 2022 Salary | वेतन

पदों पर चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड मिलेगा, जो कि अप्रेंटिस एक्ट 1961 के आधार पर दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए इसका नोटिफिकेशन चेक करें। नोटिफिकेशन की लिंक नीचे साझा की गई है।

 

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *