NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने ग्रुप A, B और C के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी। इस भर्ती के माध्यम से 1925 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों के पास एक वेलिड और एक्टिव पर्सनल ईमेल आईडी होना जरूरी है। आइए जानते हैं भर्ती से जुडी डिटेल्स।

NVS Recruitment 2022

NVS Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की शुरुआती तारीख – 12 जनवरी

आवेदन करने की आखिरी तारीख – 10 फरवरी

NVS Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

असिस्टेंट कमिश्नर: 7 पद
महिला स्टाफ नर्स: 82 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 10 पद
ऑडिट असिस्टेंट: 11 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 4 पद
जूनियर इंजीनियर: 1 पद
स्टेनोग्राफर: 22 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर: 4 पद
कैटरिंग असिस्टेंट: 87 पद
जूनियर सचिवालय सहायक: 630 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 273 पद
लैब अटेंडेंट: 142 पद
मेस हेल्पर: 629 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ: 23 पद

आगे पढ़ें: DSEU Recruitment 2022: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में 236 पदों पर निकली भर्तियां, यहां करें अप्लाई

NVS Recruitment 2022 योग्यता मानदंड

  • असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिन) – ग्रेजुएट डिग्री के साथ 8 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • महिला स्टाफ नर्स- 12वीं पास और नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में बी.एससी होना चाहिए।
  • सहायक अनुभाग अधिकारी – उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • ऑडिट असिस्टेंट – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.कॉम होना चाहिए।
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – इंग्लिश के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या हिंदी के साथ इंग्लिश में मास्टर डिग्री या अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी / इंग्लिश के रूप में मास्टर डिग्री।
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या सिविल में 3 साल का डिप्लोमा।
  • स्टेनोग्राफर – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • कंप्यूटर ऑपरेटर – 12वीं पास होने के साथ उम्मीदवारों को वर्ड प्रोसेसिंग और डेटा एंट्री का नॉलेज होना चाहिए।
  • कैटरिंग असिस्टेंट- 10वीं पास और कैटरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या 12वीं पास और कैटेगरी में 1 साल का अनुभव।
  • जेएसए – 12वीं पास होने के साथ इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर- 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • लैब अटेंडेंट – लैब टेक में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा के साथ 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
  • मेस हेल्पर और MTS – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

आगे पढ़ें: FSSAI Exam Postponed: 233 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा हुई स्थगित

NVS Recruitment 2022 आयु सीमा

  • असिस्टेंट कमिश्नर – 45 वर्ष
  • महिला स्टाफ नर्स – 35 वर्ष
  • सहायक अनुभाग अधिकारी – 18 से 30 वर्ष
  • ऑडिट असिस्टेंट – 18 से 30 वर्ष
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी – 32 वर्ष
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 35 वर्ष
  • स्टेनोग्राफर – 18 से 27 वर्ष
  • कंप्यूटर ऑपरेटर – 18 से 30 वर्ष
  • कैटरिंग असिस्टेंट – 35 वर्ष
  • जेएसए – 18 से 27 वर्ष
  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर – 18 से 40 वर्ष
  • लैब अटेंडेंट – 18 से 30 वर्ष
  • मेस हेल्पर – 18 से 30 वर्ष
  • एमटीएस – 18 से 30 वर्ष

NVS Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

आवेदकों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और साक्षात्कार के लिए सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त और कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के पद के लिए एक साथ रखा जाएगा।

आगे पढ़ें: PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में कई पदों पर भर्तियां, जानें योग्‍यता और चयन प्रक्र‍िया

NVS Job 2022 एप्लीकेशन फीस

  • असिस्टेंट कमीश्नर पदों के लिए-1500 रुपये
  • महिला स्टाफ नर्स के लिए-1200 रुपये
  • लैब अडेंटेंड और मैश हेल्पर के पदों के लिए- 750 रुपये

NVS Recruitment 2022 सैलरी

  • असिस्टेंट कमिश्नर: पे मैट्रिक्स लेवल – 12 के तहत 78800 रुपये से 209200 रुपये
  • असिस्टेंट कमिश्नर: 67700-208700 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 11)
  • महिला स्टाफ नर्स: 44900-142400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 7)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • ऑडिट असिस्टेंट: 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • जूनियर इंजीनियर: 29200-92300 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 5)
  • स्टेनोग्राफर: 25500-81100 (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
  • लैब अटेंडेंट: 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)
  • मेस हेल्पर: 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)

 

 

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *