वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। वैसे तो तीसरे दिन चॉकलेट डे है, लेकिन यह किसी भी वैलेंटाइन डे से कम नहीं है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने रिश्ते में मिठास (Chocolate Day Wishes For Love in Hindi) लाने के लिए एक दूसरे को अपनी मनपसंद चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।
इस खास दिन पर प्रेमी जोड़े न सिर्फ चॉकलेट गिफ्ट करते हैं बल्कि एक-दूसरे को मिठास से भरे रोमांटिक-रोमांटिक मैसेज भी भेजते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी चॉकलेट डे के मौके पर अपने पार्टनर को कोई मैसेज भेजना (Chocolate Day Wishes For Love) चाहते हैं तो खूबसूरत मैसेज भेजकर प्यार में मिठास घोल सकते हैं।
Happy Chocolate Day Wishes Quotes
1- सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है सदाबहार,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
2- कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
3- मैं डेरी हूँ तू मिल्क है प्रिय
मैं किट हूँ तू कैट है प्रिय
मैं फाइव हूँ तू स्टार है,
वैसे ही मैं स्वीट तो तू मेरी स्वीटहार्ट प्रिय
हैप्पी चॉकलेट डे
4- मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी,
Happy Chocolate Day
5- रब करे आपका प्यार ऐसे ही,
बना रहे मेरे लिए जिसमे,
मुझे लाइफ का हर वो तसते मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है..
6- मेरे दिल की धड़कन हो तुम #Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी तुम मेरी #Favorite चॉकलेट हो.
7- आज का दिन है बड़ा मस्ताना,
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ,
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
8- तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था,
कई दुकानों के चक्कर लगाए,
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं
जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
9- चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.
Happy Chocolate Day
10. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.
Happy Chocolate Day
इसे भी पढ़ें: शादी-पार्टी के लिए इंडियन वियर के साथ अपनाएं ये हेयरस्टाइल, सब देखेंगे आपको मुड़-मुड़ कर
FAQ
Q1. चॉकलेट डे क्या है?
Ans: चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक के हिस्से के रूप में मनाया जाने वाला दिन है, जो आमतौर पर 9 फरवरी को मनाया जाता है। यह प्यार और स्नेह के प्रतीक के रूप में प्रियजनों के साथ चॉकलेट का आदान-प्रदान करने का दिन है।
Q2. चॉकलेट डे पर चॉकलेट देने का क्या महत्व है?
Ans: चॉकलेट डे पर चॉकलेट देना प्यार और स्नेह का प्रतीक है। अपने साथी, दोस्तों, या परिवार के सदस्यों के लिए प्यार और प्रशंसा व्यक्त करने का यह एक प्यारा इशारा है। चॉकलेट को खुशी का सार्वभौमिक प्रतीक माना जाता है और अक्सर सकारात्मक भावनाओं से जुड़ा होता है।