शादी के लिए लड़का देखने जा रहे हैं तो लड़के से जरूर पूछें ये सवाल

अरेंज्ड मैरिज में ज्यादातर दो इंसान एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुनते हैं, जिन्हें वे पहले से जानते भी नहीं हैं। ऐसे में कई बार ट्यूनिंग ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार शादी के बाद एहसास होता है कि गलत लड़के को लाइफ पार्टनर चुन लिया गया है. ऐसा होने पर रोज-रोज के झगड़े और बिछड़ने जैसी चीजें आम हो जाती हैं। कोई भी इस स्थिति में न फंसे, इसके लिए बेहतर है कि जब रिश्ता करीब आए तो लड़के से कुछ सवाल (Shadi ke liye ladka dekhne jaye to jarur puche ye sawal) पहले ही पूछ लिए जाएं।

Shadi ke liye ladka dekhne jaye to jarur puche ye sawal

शादी के लिए लड़का देखने जाये तो लड़के से क्या सवाल करें? (Shadi ke liye ladka dekhne jaye to jarur puche ye sawal)

जब आप शादी के लिए लड़का देखने जा (Shadi ke liye ladka dekhne jaye to jarur puche ye sawal) रहे है तो आप के मन में लड़के के प्रति जितनी बातें है। वो सारी बातें आप जरूर पूछे ताके आप को बाद में पछतावा न हो। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वो सारी बातें बताएं है। जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

घर की जिम्मेदारी में कितना योगदान

आज की दुनिया में शादी कोई कठपुतली का खेल नहीं है, जिसे अपनी मर्जी से अंजाम दिया जा सके। शादी के बाद हर कपल के लिए सबसे मुश्किल काम होता है घर की बढ़ती जिम्मेदारियों को संभालना। ऐसे में अगर आप दोनों वर्किंग हैं तो यह आपके लिए सबसे मुश्किल कामों में से एक है। ऐसे में आपको अपने होने वाले पति से सबसे पहला सवाल यह पूछना चाहिए कि शादी के बाद घर की जिम्मेदारियों को लेकर उन्हें कितनी चिंता होती है? यह सवाल इसलिए भी सबसे अहम हो जाता है क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद उसकी पूरी जिम्मेदारी मां को उठानी पड़ती है, जो कि सरासर गलत है।

करियर को लेकर क्या प्लान्स हैं?

यह जानना भी बहुत जरूरी है कि व्यक्ति के पास अपने करियर को लेकर क्या योजनाएं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर लड़का नौकरी में आगे बढ़ने का टारगेट लेकर दौड़ रहा होगा तो उसका ज्यादातर समय उसी में गुजरेगा। मुमकिन है कि उनके करियर में भी कई चौंकाने वाले मोड़ आएं। इसका प्रभाव पत्नी के जीवन पर भी पड़ता है। अगर आपको लगता है कि आपका प्लान लड़के के करियर प्लान से मेल नहीं खाता है तो रिश्ते में आगे बढ़ने के बारे में न सोचें।

क्या आप दबाव में शादी कर रहे हैं?

यह सवाल पहले पूछा जाना चाहिए, क्योंकि अगर जवाब ‘हां’ है तो आगे बात करने का कोई मतलब नहीं है। कई बार घरवालों के दबाव में आकर लड़कों की शादी हो जाती है, लेकिन बाद में उनके लिए इस रिश्ते को निभाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान लड़की वो है जो शादी की वजह से सब कुछ छोड़कर ससुराल में जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़े:  Matrimonial Business: भारत में शादियों का कारोबार 3.71 लाख करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंचा, ऑनलाइन साइट के जरिए हो रहे सभी इंतजाम

क्या बाहर बसने का इरादा तो नहीं?

आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो विदेश जाकर बसने के सपने देखते हैं। उसी के अनुसार ये अपने करियर को लेकर भी योजनाएँ बनाते हैं। मान लीजिए कि आप हमेशा भारत में अपने परिवार के करीब रहना चाहती हैं, लेकिन अगर आपके पति को विदेश में नौकरी मिल जाती है और वह हां कह देता है, तो आपका क्या होगा? जाहिर है कि इससे आपको जबरदस्त मानसिक और भावनात्मक तनाव होगा। कई मामलों में तो यह तलाक का कारण भी बन जाता है।

परिवार बढ़ाने के बारे में क्या सोचते हैं?

शादी के बाद परिवार बढ़ाने के लिए लड़के का क्या प्लान है, यह जानना जरूरी है ताकि आप इस बारे में अपनी राय दे सकें। फिर अगर आपको लगता है कि आपके और लड़के के परिवार की योजना में समानता नहीं हो सकती है, तो बेहतर होगा कि आप पीछे हट जाएं।

क्या आप दो परिवारों को संभालने के लिए तैयार हैं?

यह सवाल लड़के से पूछना इसलिए जरूरी है (Shadi ke liye ladka dekhne jaye to jarur puche ye sawal) ताकि उसे पता चले कि शादी के बाद उसे अपने माता-पिता के साथ-साथ अपनी पत्नी और बच्चों सहित अपने परिवार की भी देखभाल करनी होगी। इससे उस पर दो परिवारों को संभालने की जिम्मेदारी आ जाएगी। कई बार लड़के इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं होते हैं, जिससे वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से दूर भागने लगते हैं, जिससे उनकी पत्नी की जिंदगी बर्बाद हो जाती है।

इसे भी पढ़े: अगर शादी के लिए लड़की देखने जा रहे है तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, ताकि भविष्य न हो खराब

क्या आप करियर से समझौता करने के लिए नहीं कहेंगे?

आपने पढ़ाई और फिर जॉब में मेहनत कर सफलता हासिल की है, तो भला शादी के बाद सिर्फ किसी के कह देने पर आप करियर को अलविदा कैसे कह सकेंगी? यह खुद के साथ अन्याय करने जैसा होगा। बेहतर है कि आप पहले ही क्लियर कर लें कि लड़के को आपके करियर और ऐम्बिशन से कोई परेशानी तो नहीं होगी? और क्या उसके परिवार वाले ऐसी बहू को स्वीकार कर सकेंगे जो अपने करियर को लेकर पैशनेट हो?

पास्ट रिलेशनशिप के बारे में जरूर पूछे

जी हां, इस मुद्दे पर बात करना बेहद जरूरी (Shadi ke liye ladka dekhne jaye to jarur puche ye sawal) है। सवाल सुनकर लड़का क्या सोचेगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर शादी के बाद इस बात को लेकर झगड़ा हुआ तो बात किसी भी सूरत में नहीं सुलझ पाएगी। अपने और लड़के के बीच पिछले संबंधों के बारे में अपनी राय स्पष्ट करना सुनिश्चित करें। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जब लड़कियां और लड़के पहले तो अपने पास्ट के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन बाद में जब पता चलता है तो पार्टनर के पास्ट को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। इससे उनका सुखी वैवाहिक जीवन बर्बाद हो जाता है।

आप जीवन साथी में क्या गुण देखते हैं?

हर व्यक्ति का अपने जीवन साथी के प्रति अलग नजरिया होता है। शादी के बाद लड़के और लड़की को पूरी जिंदगी साथ रहना होता है इसलिए बेहतर होगा कि ये जान लें कि वो अपने लाइफ पार्टनर से क्या उम्मीद करते हैं। इससे आपको उनकी बातों को समझने और उनके सामने अपने विचार रखने में मदद मिलेगी। अगर आपको लगता है कि आप दोनों के विचार एक जैसे नहीं हैं तो आप दोनों को रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *