BJP Leader Ranjith Srinivasan Murder Case: दिसंबर 2021 में केरल की अदालत ने बीजेपी नेता और वकील रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में दोषी पाए गए 15 लोगों को मौत की सजा सुनाई. अतिरिक्त सत्र न्यायालय मावेलिकारा ने 20 जनवरी को इस मामले में एसडीपीआई और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 15 आरोपियों को दोषी ठहराया था।
अदालत ने पाया कि मुख्य रूप से आठ आरोपी सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे, जबकि बाकी आपराधिक साजिश में शामिल थे। निजाम, अजमल, अनुप, मोहम्मद असलम, सलाम, अब्दुल कलाम, सफरुद्दीन, मुनशाद, जाजिब, नवाज, शेमीर, नजीर, जाकिर हुसैन, शाजी, शमनाज को दोषी ठहराया गया।
19 दिसंबर 2021 की सुबह बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन की उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। एसडीपीआई कार्यकर्ता केएस शान की हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर उनके परिवार के सदस्यों के सामने यह अत्याचार किया गया। इस हिंसक घटना से उस वक्त काफी सनसनी फैल गई थी।
ALSO READ: अयोध्या के राम मंदिर की सबसे खास बात जो नहीं जानते होंगे आप, पूरी डिटेल आई सामने
ALSO READ: अयोध्या Ram Mandir के निर्माण में अबतक इतने कितने करोड़ का हुआ खर्चा