Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

अब घर बैठे वोटर आईडी को आधार कार्ड से करें लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया

Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare: चुनाव आयोग ने पूरे देश में वोटर आईडी (Voter Id) कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। फजी वोटिंग को रोकने के मकसद से चुनाव आयोग की ओर से इस पहल की शुरुआत की गई है। मतदाता पहचान पत्र को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने 31 मार्च, 2023 तक की समय सीमा तय की है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक (Link Aadhaar with Voter ID) नहीं कराया है तो जल्द ही ये काम कर लें। अच्छी बात यह है कि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटाॅप की मदद से इसे आसानी से जोड़ सकते हैं। तो क्या है लिंकिंग प्रक्रिया (Voter ID and Aadhaar Card Linking) आइए जानते हैं।

Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें | Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

यह काम आप घर बैठ ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने का पूरा प्रॉसेस। वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन ऐसे करें लिंक।

Step 1- वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाएं।

Step 2- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद लॉग इन पर क्लिक करें।

Step 3- लॉग इन करने के बाद आपको रजिस्‍टर एज न्‍यू यूजर का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

Step 4- अब यहां आपको मोबाइल नंबर और कैप्‍चा भरना होगा।

Step 5- इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

Step 6- इस नए पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। यहां जानकारी भरने के बाद एक ऑटोमेटिक एक्‍नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट हो जाएगा।

Step 7- अब वोटर आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं, इसका स्टेटस आप इस एकनॉलेजमेंट नंबर का इस्तेमाल कर जान सकते हैं। ऑफलाइन भी कर सकते हैं यह काम

एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं आधार और वोटर कार्ड को लिंक

वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप एसएमएस का भी सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज लिखने के लिए ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप करना होगा।

आगे पढ़ें: अब घर बैठे चेक करें बिजली का बिल और झटपट करें ऑनलाइन पेमेंट, जानिए कैसे

ऑफलाइन माध्यम से करें आधार और वोटर आईडी लिंक

अपने नजदीकी Booth Level Officers से कॉन्टैक्ट करें और लिंकिंग के लिए एप्लीकेशन प्राप्त करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और बूथ लेवल के ऑफिसर को जमा करें। डीटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा। एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आधार और Voter ID को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *