Smartphone Tips and Tricks: आजकल हम सभी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। यह फोन हमारे कई कार्यों को आसान बना देता है। स्मार्टफोन कंपनियां हर महीने नए-नए फीचर्स वाले फोन लॉन्च करती रहती हैं, लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी होते हैं जिनके बारे में हमें ज्ञात नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसे शानदार फीचर के बारे में बताएंगे जो आपको पापा की डांट से बचा सकता है। इस फीचर का उपयोग करके आप परिवार के तानों से बच सकते हैं।
हम कई बार मीटिंग या किसी जगह जाकर फोन को साइलेंट कर देते हैं और बाद में साइलेंट से हटाना भूल जाते हैं और कई महत्वपूर्ण कॉल भी छूट जाते हैं। इस प्रकार, अगर घरवालों का कॉल आ जाए तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है। हालांकि, उनकी चिंता गलत नहीं है। आप इस तरह की समस्या से बचने के लिए हम आपको एक शानदार ट्रिक बताएंगे। इसे चालू करने के बाद, जब भी परिवार के किसी सदस्य का कॉल आएगा, फोन साइलेंट होने पर भी आपको अलर्ट मिलेगा। चलिए, इस ट्रिक का उपयोग कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं।
कैसे यूज करें ये ट्रिक?
सबसे पहले आपको कांटेक्ट लिस्ट में जाना होगा और उन लोगों के नंबर सेलेक्ट करने होंगे जिनका फोन आप साइलेंट पर भी सुनना चाहते हैं। यहां आप उन सभी लोगों को जोड़ सकते हैं, जैसे कि दोस्तों और परिवार वालों को, जिन्हें आप साइलेंट पर भी सुनना चाहते हैं। इसके बाद सभी नंबर्स को स्टार पर क्लिक करके फेवरेट में जोड़ दें।
वीडियो से भी जानें ट्रिक
इसके बाद, आपको फोन की DND सेटिंग में जाना होगा। वहां, आपको कॉल्स में फेवरेट ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद, जब भी आपका फोन DND पर होगा, तब भी आपके कॉल्स म्यूट नहीं होंगे। यकीन मानिए, यह सेटिंग आपको किसी दिन पापा की चप्पल से भी बचा सकती है।
ALSO READ: चुटकियों में घर बैठे बदलें अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, जानें पूरा प्रॉसेस
ALSO READ: चुटकियों में घर बैठे बुक करें Platform Ticket, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस