Online Platform Ticket Kaise Book KareHow To Buy Platform Ticket Online

Online Platform Ticket Kaise Book Kare: रेलवे एक ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आम लोगों के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अक्सर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाते हैं। इस मामले में प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य हो जाता है।  यदि आप रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के लिए लंबी कतार में नहीं खड़ा होना चाहते हैं, तो आप इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Online Platform Ticket Kaise Book Kare
How To Buy Platform Ticket Online

रेलवे ने इसके लिए UTS मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया है। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से और बिना किसी परेशानी के रेलवे टिकट की बुकिंग  (Platform ticket online) कर सकते हैं, जहां आपको लंबी लाइनों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते है ऑनलाइन प्लेटफार्म टिकट कैसे बुक करें (How To Buy Platform Ticket Online)। बस आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा।

प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य

सूचित किया जाता है कि, रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लोगों को प्लेटफार्म टिकट लेना अनिवार्य है। यदि आप टिकट के बिना प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं, तो आपको टीटीई द्वारा लगाए गए जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है।

Platform Ticket Online कैसे बुक करें – Online Platform Ticket Kaise Book Kare 

प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए, आपको UTS (Unreserved Ticketing System) मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा। यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।

स्टेप 1: Google Play Store या App Store से UTS Mobile App डाउनलोड करें।

स्टेप 2: App को ओपन करें और अपना Mobile Number और Password डालकर रजिस्टर करें।

स्टेप 3: App की Home Screen पर, “Platform Ticket” ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4: अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन का नाम चुनें।

स्टेप 5: प्लेटफॉर्म टिकट की संख्या चुनें।

स्टेप 6: पेमेंट ऑप्शन चुनें और पेमेंट करें।

स्टेप 7: पेमेंट करने के बाद, आपका Platform Ticket आपके मोबाइल पर Generate हो जाएगा।

प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने से आपको लाइन में खड़े होने से बचने में मदद मिल सकती है। यह एक सुविधाजनक और समय बचाने वाला तरीका है।

ALSO READ: अगर मोबाइल चोरी हो गया तो तुरंत करें UPI ब्लॉक, वरना हो जायेगा है अकाउंट खाली, जानिए प्रोसेस

ALSO READ: कहीं चोरी का तो नहीं है आपका सेकेंड हैंड फोन? इस तरह करें पता

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *