UPI ID Block Kaise Kare: इस समय देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का दायरा बढ़ता जा रहा है और इस सुविधा को जारी रखने के लिए यूपीआई आपकी मदद करता है। यूपीआई के माध्यम से आप बिना घर से निकले ही किसी भी समय और कहीं भी पैसे भेज सकते हैं।

UPI ID Block Kaise Kare

UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। इसका उपयोग करने के लिए आपको Phonepe, Google Pay, Paytm जैसे पेमेंट ऐप्स को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है। UPI पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले UPI आईडी बनानी होगी, जिसे आप Paytm, PhonePe या GPay पर बना सकते हैं।

यूपीआई ऐप के माध्यम से आपके बैंक खाता, रूपे क्रेडिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट खाता आदि संपर्कित होते हैं। यदि आप अपने मोबाइल का उपयोग यूपीआई भुगतान करने के लिए करते हैं, तो यह समाचार आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार, यदि आपका स्मार्टफोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो कोई व्यक्ति आपके यूपीआई खाते से लेन-देन कर सकता है या उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। इस प्रकार, यदि फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो सबसे पहले यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देना चाहिए।

कैसे PayTM UPI आईडी करें ब्लॉक – How To Block UPI ID If Phone Is Lost

  • सबसे पहले आपको Paytm पेमेंट बैंक के हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर संपर्क करना होगा।
  • आपको इसमें लॉस्ट फोन का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद एक अलग नंबर दर्ज करें और चोरी हुए फोन का नंबर भी दर्ज कर।
  • इसके बाद लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस का विकल्प चुनें।
  • अब आपको Paytm की वेबसाइट पर जाकर 24*7 का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।
  • इसमें आप Report a Fraud या फिर Message Us का विकल्प चुन सकते हैं।
  • आपको इसमें पुलिस रिपोर्ट और अन्य कुछ जानकारी देनी होगी। जब आप जानकारी देंगे, तो आपके Paytm अकाउंट को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ALSO READ: UPI से गलत अकाउंट में कर दिया है पेमेंट तो नो टेंशन, फटाफट आसान स्टेप्स फॉलो कर वापस लें अपना पैसा

ALSO READ: कहीं चोरी का तो नहीं है आपका सेकेंड हैंड फोन? इस तरह करें पता

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *