नवोदय स्कूल में एडमिशन के लिए कैसे करें अप्लाई? जानें- सबकुछ….

NVS Admission 2024: अगर कोई छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन पाना चाहता है तो यह खबर उसके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के लिए आयोजित (NVS Class 9th 11th Admission 2024) किए जाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरेल एंट्री सेलेक्शन एग्जाम (JNVST) के लिए रजिस्ट्रेशन की आज की तारीख 15 नवंबर तक की दी है।

NVS Admission 2024

इसलिए, नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने वाले बच्चों की अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

JNV Entrance के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले छात्रों को विभाग की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको 2024 में 9वें या 11वें प्रवेश के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको पूरी तरह से आवेदन फॉर्म भरना होगा और इसे सबमिट करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के दौरान क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्लाई करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना होगा।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन डेट

NVS की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। लेकिन इसके बाद छात्र ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर सकते है। इसके लिए आप 16 नवंबर और 17 नवंबर तक करेक्शन कर सकते है। इस दौरान छात्र या फिर उनके पैरेंट्स कुछ सेलेक्डेट कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं। इसके तहत सिर्फ जेंडर, श्रेणी और डिसेबलिटी में बदलाव कर सकेंगे।

फरवरी में होगी एग्जाम

NVS नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छठवीं, नवीं और दसवीं कक्षा के एडमिशन के लिए परीक्षा 10 फरवरी 2024 को होगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले हॉल टिकट जारी किए जाएंगे। NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा योग्यता की बात करें तो सभी उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। इसके अलावा अगर छात्र छठवीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते है तो उन्हें विद्यालय के सिलेक्शन टेस्ट में भाग लेना होगा।

ALSO READ: Pilot Kaise Bane: Pilot बनने के लिए क्या करना होगा? कौन-सी परीक्षाएं देनी होंगी, जानें यहां सबकुछ….

ALSO READ: विदेश में पढ़ाई करने का सपना अब होगा पूरा, ये खास स्कॉलरशिप्स आपकी करेंगी मदद