India Post Recruitment 2023 Apply Online

India Post Recruitment 2023 Apply Online: देश भर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का काफी क्रेज है। युवाओं को सरकारी नौकरी सबसे अच्छा लगता है। यही कारण है कि कई विभागों में समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है। इसी कड़ी में India Post Office ने 1800 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके लिए सूचना जारी कर दी गई है। 9 दिसंबर 2023 तक, इच्छुक लोग indiapost.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2023 Apply Online

आइए इस भर्ती प्रक्रिया के बारे विस्तार से जानते हैं। इस भर्ती अभियान से इंडिया पोस्ट में 1899 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिसमें 598 पोस्टल असिस्टेंट, 585 पोस्टमैन, 570 मल्टी टास्किंग स्टाफ, 143 शॉर्टिंग असिस्टेंट और 3 मेल गार्ड पद भरे जाएंगे।

Post Wise Vacancy Details of India Post Recruitment?

  • Postal Assistant – 598
  • Shorting Assistant – 143
  • Postman- 585
  • Mail Guard – 03
  • MTS – 570

Total Vacancies 1,899 Vacancies

Post Wise Required Qualification For India Post Recruitment?

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10वीं/12वीं या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, कुछ पदों के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

India Post Office Bharti Age Limit 

डाक असिस्टेंट – 18-27 वर्ष
सॉर्टिंग असिस्टेंट – 18-27 वर्ष
पोस्टमैन – 18-27 वर्ष
मेल गार्ड – 18-27 वर्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 18-25 वर्ष

Post Wise Salary Details of India Post Recruitment?

डाक असिस्टेंट लेवल 4 – 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
सॉर्टिंग असिस्टेंट लेवल 4 – 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
पोस्टमैन लेवल 3 – 21,700 रुपये से 69,100 रुपये
मेल गार्ड लेवल 3 – 21,700 रुपये से 69,100 रुपये
मल्टी टास्किंग स्टाफ लेवल 1 – 18,000 रुपये से 56,900 रुपये

Category Wise Application Fees For India Post Recruitment?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को भर्ती अभियान में 100 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अधिक जानकारी पा सकते हैं।

India Post Recruitment 2023 Selection Process 

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में दी गई जानकारी के आधार पर इंडिया पोस्ट द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ALSO READ:  SBI में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस चाहिए ये योग्यता, 45000 मिलेगी मंथली सैलरी

ALSO READ: Pilot Kaise Bane: Pilot बनने के लिए क्या करना होगा? कौन-सी परीक्षाएं देनी होंगी, जानें यहां

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *