कॉफी विद करण’ में इस कपल की शादी का कैसेट होगा रिवाइंड, खुलेंगे अनसुने-अनदेखे राज!

Koffee with karan 8: करण जौहर का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ 26 अक्टूबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस दौरान शो से जुड़े नए अपडेट्स रोज़ सामने आ रहे हैं, वहीं इस बार का सीजन बेहद खास होने जा रहा है। इस बार के सीजन में बॉलीवुड के पसंदीदा कपल रणवीर-दीपिका भी नजर आएंगे।

Koffee with karan 8

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण होंगे पहले गेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ‘कॉफी विद करण’ शो (Koffee With Karan Season 8) में कपल के रूप में एंट्री करेंगे। इससे पहले, ये दोनों करण के शो में आए थे, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी। करण ने दोनों के लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं की हैं ताकि कपल की प्रजेंस और शो को और भी मजेदार बनाया जा सके।

और पढ़ें- अलग हो रहे हैं Raj Kundra और Shilpa Shetty ! फिल्म रिलीज से पहले किया ये एलान

कॉफी विद करण’ में चलेगा शादी का कैसेट 

शो में कपल कई बातों पर अपनी राय प्रस्तुत करेंगे, गॉसिप करेंगे, साथ ही दोनों के जीवन के यादगार दिनों की झलक देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करण शो में दीपिका-रणवीर की विवाह समारोह का वीडियो प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले किसी कपल की विवाह समारोह की तस्वीर इस रूप में प्रस्तुत नहीं की गई थी। बता दें कि अब तक फैंस ने केवल कपल के विवाह से संबंधित फोटोग्राफ देखे हैं, इसलिए इस समाचार से दीपवीर के प्रशंसकों के लिए एक खास उपहार समान होगा।

और पढ़ें – परिवार के खिलाफ जाकर शम्मी कपूर ने की थी शादी, आखिर क्यों इस अनोखी शर्त पर बसाया था दूसरा घर

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें कि रणवीर-दीपिका ने 2018 में इटली के लोको कोमो में अपना विवाह सम्पन्न किया था। इस विवाह को पूरी तरीके से व्यक्तिगत रूप से संपन्न किया गया था, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। उस समय, कपल की शादी से संबंधित कोई विशेष वीडियो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब प्रशंसकों को 5 साल बाद इस अनदेखा फुटेज देखने को मिल सकता है। खबरें ये भी आ रहीं हैं कि दोनों शो में इसका भी खुलासा करेंगे कि उनकी रिलेशनशिप कब और कहां शुरू हुई।