DRDO में 1900 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 1 लाख से भी अधिक सैलरी

DRDO Vacancy 2022| डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने टेक्निकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती (DRDO Recruitment 2022) के जरिए सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्नीशियन A के पदों पर भर्तियां निकली गई हैं। इस भर्ती के जरिए 1901 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती (DRDO DRTC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है।

DRDO Recruitment 2022

DRDO Vacancy 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 1900

पद – सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी – 1075 वैकेंसी
योग्यता – सम्बन्धित ट्रेड/विषय में साइंस/इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा (एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, बॉटनी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, लाइब्रेरी साइंस, मैथ्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी, फीजिक्स, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, टेक्सटाइल, जूलॉजी)
चयन – टियर-1 सीबीटी स्क्रीनिंग टेस्ट, टियर-2 सीबीटी सेलेक्शन टेस्ट

पद – टेक्निशियन- ए – 826 वैकेंसी 
10वीं पास व इन ट्रेड में आईटीआई – ऑटोमोबाइल, बुक बाइंडर, कारपेंटर, सीएनसी ऑपरेटर, COPA, ड्रॉट्समैन (मैकेनिकल), डीटीपी ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (डीजल), मिल राइट मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पेंटर, फोटोग्राफर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, शीट मेटल वर्कर, टर्नर, वेल्डर।
चयन – टियर-1 सीबीटी सेलेक्शन टेस्ट, टियर – 2 ट्रेड स्किल टेस्ट,

आगे पढ़ें: Post Office Recruitment 2022 | डाक विभाग में 98000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

DRDO Vacancy 2022: महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन की तारीख- 3 सितंबर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2022

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

  • Senior Technical Assistant के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित विषयों में डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए।
  • Technician-A के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या इसके समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई से प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

आगे पढ़ें: फुल टाइम नौकरी के साथ ऐसे तैयारी कर बनीं IAS अफसर, जानिए पूरी कहानी

DRDO Recruitment 2022: उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

DRDO Recruitment 2022:  चयन प्रक्रिया

यदि उम्मीदवारों को इन पदों पर चयनित होना है तो तो उन्हें दो चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। पहले चरण में सीबीटी यानी कंप्यूर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवार ट्रेड टेस्ट देंगे।

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 Apply कैसे करें?

डीआरडीओ सीईपीटीएएम का फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन drdo.gov.in पर पूरी करनी होगी। एप्लीकेशन प्रॉसेस 3 सितंबर दिन के 10 बजे से शुरू होकर 23 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक चलेगा। सेलेक्शन परीक्षा के आधार पर होगा। टियर 1 एग्जाम की डेट जल्द बताई जाएगी।

आगे पढ़ें: पेप्सिको इंडिया में 18,533 पदों पर निकली बंपर बहाली, 31 दिसंबर 2022 तक करें आवेदन

DRDO Recruitment 2022: इतना मिलेगा वेतन

सीईपीटीएएम डीआरडीओ वैकेंसी 2022 के तहत नौकरी पाने वालों को 7th Pay Commission Salary दी जाएगी। पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत पे स्केल 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक होगी। यह बेसिक सैलरी है। इसके साथ HRA, DA, बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

DRDO Vacancy 2022: एप्लीकेशन फीस 

आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देने होंगे। वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।