बिहार परवरिश योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | Parvarish Yojana In Bihar For children

समाज के बेसहारा बच्चों के लिए बिहार सरकार ने परवरिश योजना (Bihar Parvarish Yojana 2023) की शुरुआत की है। बिहार में आज सैकड़ों बच्चों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। यह योजना बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब, बेसहारा व असाध्य रोग से पीड़ित बच्चों के लालन-पलन के लिए उनके अभिभावकों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के लाभुकों के चयन के बाद हर 1 महीने बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में 900 से ₹1000 की राशि बिहार सरकार द्वारा आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से दी जाती है।

Bihar Parvarish Yojana

परवरिश योजना बिहार का उद्देश्य | Bihar Parvarish Yojana 2023 Objective

इस योजना का उद्देश्य बिहार राज्य सरकार (Bihar Government Parvarish Yojana 2023) द्वारा बच्चों का पालन पालन पोषण व संरक्षण के गैर संस्थानिक कार्यक्रम के तहत लाभ पहुंचाना है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनका नाम बीपीएल सूची में हो। जिसके अभिभावक की वार्षिक आय 60 हजार से कम हो, ऐसे बच्चों को मिलेगा लाभ। कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चे एवं कुष्ठ रोग के कारण 40% तक विकलांग के शिकार माता पिता को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही परवरिश योजना के तहत अनाथ बेसहारा बच्चों, असाध्य रोग से पीड़ित बच्चों व दिव्यांग माता-पिता की संतान को समाज में बेहतर पालन-पोषण व उनकी गैर संस्थानिक देखरेख को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान भत्ता प्रदान करना है।

इसे भी पढ़ें: Bihar Pollution Check Center Subsidy 2023 | प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए सरकार दे रही है 3 लाख रूपये, फटाफट करें आवेदन

बिहार परवरिश योजना के लिए योग्यता | Bihar Parvarish Yojana 2023 Eligibility

  • परवरिश योजना (Bihar Parvarish Yojana scheme) में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता बीपीएल सूची में शामिल होना चाहिए।
  • परवरिश योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय 60 हजार से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ अनाथ और बेसहारा बच्चे ले सकते हैं।
  • परवरिश योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों की आयु 18 से कम होनी चाहिए।
  • परवरिश योजना में एचआईवी एड्स, कुष्ठ रोग पीड़ित बच्चे भी लाभ ले सकते हैं।

बिहार परिवार योजना 2023 में मिलने वाले वित्तीय लाभ | Parvarish Yojana Benefits

  • शून्य से छह वर्ष के बच्चों के लिए ₹900 की अनुदान राशि दी जाएगी।
  • 6 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए हर 1 महीने ₹1000 की अनुदान की राशि बच्चों के अभिभावकों के बैंक अकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें, जानिए आसान तरीका

बिहार परिवार योजना में आवश्यक दस्तावेज | Parvarish Yojana Bihar Documents Required

अगर कोई बिहार परवरिश योजना में आवेदन करने का इच्छुक है, तो उसे आवेदन हेतु कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची हम आपको बता रहे है।

  • बीपीएल सूची की छाया प्रति
  • ₹60000 तक का आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा
  • आवेदक बच्चे का आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें: Tarbandi yojana 2022 | खेत घेरने के लिए सरकार दे रही है किसानों को मोटी रकम, यहां करें आवेदन

Bihar Parvarish Yojana Online Registration | बिहार परवरिश योजना आवेदन

परवरिश योजना में आवेदन करने के लिए आपको बिहार सरकार के कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट इ-कल्याण पर जाना होगा। जाने पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको http://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
  • उसके बाद इ-कल्याण वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको लाभार्थी कार्नर में आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर pdf form (Parvarish Yojana Pdf) खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को download करके प्रिंट निकलवाना होगा।
  • फॉर्म को download करके फॉर्म (Parvarish Yojana Bihar Form) में पूछी गाई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  •  आवेदन फॉर्म भरने के बाद सारा दस्तावेज लगाना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म आंगनबाड़ी में जाकर जमा करना होगा।

FAQ

Q1. परवरिश योजना क्या है?

Ans: परवरिश योजना बच्चों के कल्याण और विकास के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक चाइल्डकेयर और विकास योजना है।

Q2. परवरिश योजना के लिए कौन पात्र है?

Ans: यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और ऐसे परिवारों के बच्चों को लक्षित करती है। जिन्हें अपनी वृद्धि और विकास के लिए सहायता की आवश्यकता होती है।

Q3. परवरिश योजना किस प्रकार की सहायता प्रदान करती है?

Ans: यह योजना पात्र बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के रुप में सहायता प्रदान करती है।

Q4. बिहार परवरिश योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans: बिहार परवरिश योजना में आवेदन करने के लिए ई-कल्याण विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

Q5. परवरिश योजना में आवेदन करने के लिए बच्चों की आयु सीमा क्या है?

Ans: परवरिश योजना के तहत बच्चों की आयु सीमा 0-6 वर्ष और 6-18 वर्ष है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *