Best Camera Phone Under 15000Best Camera Phone Under 15000

Best Camera Phone Under 15000: क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? और रील्स बनाने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए ऐसे फोन लेकर आए हैं जो सस्ते में 108MP कैमरा ऑफर कर रहे हैं। इनकी मदद से आप हाई क्वालिटी रील शूट कर सकते हैं। कैमरा के साथ साथ इन स्मार्टफोन्स में फीचर्स भी काफी तगड़े मिलते हैं। लिस्ट में मौजूद एक फोन तो सिर्फ 10,499 रुपये में 108MP का कैमरा दे रहा है, जो इस प्राइस पर सबसे बेहतरीन डील है। आइये इन सभी फोन्स के बारे में जानते हैं।

Motorola G60

Rating: 4.5 out of 5.

पहले फोन की बात करें तो इस लिस्ट में हमने Motorola G60 को शामिल किया है, जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी आरओएम मिलेगी। इसके साथ ही, यह डिवाइस 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले भी प्रदान करता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, इस फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर भी है। इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है।

Infinix Note 30 5G

Rating: 4 out of 5.

इंफीनिक्स का यह फोन भी 15 हजार रुपये के बजट में शानदार फीचर्स ऑफर कर रहा है। फोन में 4 GB RAM और 128 GB ROM मिलती है जिसे आप 2 TB तक SD कार्ड से बढ़ा सकते हैं। फोन में 6.78 inch का Full HD+ डिस्प्ले, 108 MP + 2 MP+ AI Lens और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन 5000 mAh Li-ion Polymer बैटरी से लैस है और Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन का प्राइस भी 14,999 रुपये है।

REDMI Note 11S

Rating: 4.5 out of 5.

लिस्ट का तीसरा फोन REDMI Note 11S है जिसमें आपको 108 MP कैमरा के साथ दमदार प्रोसेसर 6 GB RAM और 128 GB ROM मिलती है। स्मार्टफोन 6.43 inch डिस्प्ले से लैस है और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इस फोन को आप तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट से या अमेज़न से खरीद सकते हैं।

Realme C53

Rating: 4 out of 5.

लिस्ट का आखिरी फोन Realme C53 है जो सबसे सस्ते में 108 MP कैमरा ऑफर कर रहा है जिसमें आपको 6 GB RAM के साथ 128GB ROM मिलती है। फोन 6.74 inch HD डिस्प्ले के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 108MP + 2MP रियर और 8MP का   फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 5000 mAh बैटरी और T612 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपये है।

ALSO READ: बिना केबल के हवा में चार्ज होगा आपका Smartphone, जानिए टेक्नोलॉजी है या ‘जादू’

ALSO READ: स्मार्टफोन साइलेंट मोड होने पर भी बॉस के कॉल पर तुरंत बजेगी रिंग, जरूर ट्राई करें गजब की ट्रिक

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *