Infinix AirCharge Technology

बिना केबल के हवा में चार्ज होगा आपका Smartphone, जानिए टेक्नोलॉजी है या ‘जादू’

Infinix AirCharge Technology: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हम इसका इस्तेमाल हर काम के लिए करते हैं, चाहे वह बातचीत करना हो, इंटरनेट पर ब्राउज़ करना हो, या वीडियो देखना हो। लेकिन स्मार्टफोन की एक बड़ी समस्या यह है कि इसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। आज इस बदलते दौर में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है। हर दिन एक नया आविष्कार हो रहा है। इसी कड़ी में CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 में एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी पेश की गई है।

जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। क्या आपने कभी सुना है कि एक बैग भी माइक्रोवेव की तरह खाना गर्म कर सकता है या फिर हवा में भी मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता है? लेकिन ये संभव हो गया है तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

कैसे काम करती है यह AirCharge टेक्नोलॉजी?

इस टेक्नोलॉजी के द्वारा इनफिनिक्स स्मार्टफोन को वायर के बिना चार्ज किया जा सकेगा। इसमें मल्टी कॉइल मैग्नेटिक रेसोनांस और अडेप्टिव एल्गोरिदम का उपयोग किया गया है, जो 20 सेटीमीटर दूरी और 60 डिग्री के एंगल से डिवाइस को चार्ज कर सकता है। यह 6.78MHz रेडियो बैंड पर काम करता है और 7.5W की गति से डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की विशेषता यह है कि उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को वीडियो देखते या गेम खेलते समय भी चार्ज कर सकेंगे। हालांकि, इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिवाइस को चार्ज होने में स्टैंडर्ड चार्जर के मुकाबले काफी ज्यादा समय लगेगा।

-Infinix AirCharge Technology

जब हम इनफिनिक्स की E-Color शिफ्ट टेक्नोलॉजी की बात करते हैं, तो इसमें E-Ink प्रिज्म का उपयोग किया गया है, जो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर वाइब्रेंट कलर रिफ्लेक्ट करता है। यूजर्स इसके जरिए अपनी पसंद का बैक कवर सेट कर पाएंगे। वहीं, एक्सट्रीम-टेम्प बैटरी फीचर की बात करें तो इसमें लिथियम बैटरी की गर्म होने वाली समस्या से यूजर्स को निजात मिल सकता है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए फोन की बैटरी -40 डिग्री से लेकर 60 डिग्री तक के बीच के किसी भी तापमान में काम करेगी।

ALSO READ: चुटकियों में घर बैठे बदलें अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, जानें पूरा प्रॉसेस

ALSO READ: Scam Calls को लेकर अब कोई टेंशन नहीं! Google लाया बड़ा अपडेट, जानिए कैसे करेगा काम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *