Ambrane ‘Glares’ smart glasses | मोबाइल एक्सेससरीज बनाने वाली कंपनी Ambrane की ओर से इसका पहला स्मार्ट चश्मा (Smart Audio Sunglasses) लॉन्च किया गया है। Glares नाम के इस स्मार्ट चश्मे की कीमत केवल 4,999 रुपये रखी गई है और कंपनी इसकी मदद से यूजर्स को बेहद खास ऑडियो अनुभव देने का दावा कर रही है। ब्लैक कलर में आने वाला स्मार्ट चश्मा चौकोर और गोल फ्रेम साइज में उपलब्ध है।

Ambrane ‘Glares’ smart glasses launched

Ambrane Glare स्मार्ट ग्लासेज (Ambrane ‘Glares’ smart glasses launched) में बिल्ट-इन हिडेन स्पीकर्स दिए गए हैं और इन्हें मल्टी-फंक्शनल टच कंट्रोल के साथ नियंत्रित किया जा सकता है। MEMS माइक्रोफोन वाला यह डिवाइस HD सराउंड साउंड अनुभव देता है और इसे IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। ग्लेयर स्मार्ट ग्लासेज को ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन या दूसरे डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकेगा।

स्मार्ट चश्मे से मिलेगा खास ऑडियो अनुभव

कंपनी का दावा है कि यूजर्स को ग्लासेज में दिए गए स्पीकर्स के साथ HD सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा और ये अपने आप लाउड एंबिएंट नॉइस को कम कर देंगे। इसके साथ इमर्सिव एक्यूस्टिक अनुभव मिलेगा और सिंगल चार्ज पर 7 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।

आगे पढ़ें: ये हैं दुनिया की 15 सबसे महंगी घड़ियां, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

यूनीक हॉल स्विच के साथ शानदार कनेक्टिविटी 

एंब्रेन ग्लेयर स्मार्ट ग्लासेज में खास यूनीक हॉल स्विच टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ग्लासेज ओपेन करते ही इसे तुरंत डिवाइस से कनेक्ट कर देती है। दावा है कि इसके साथ 10 मीटर की रेंज में कनेक्टिविटी मिलती है। यूजर्स को इसके साथ वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है, यानी कि वे वॉइस कमांड्स भी दे सकते हैं।

UV प्रोटेक्शन भी ऑफर करेगा स्मार्ट चश्मा

नए स्मार्ट ग्लासेज को बेशक स्मार्ट फीचर्स मिले हों, लेकिन वे बाकी चश्मों की तरह UV किरणों से 99.99 प्रतिशत तक सुरक्षा भी देंगे। इस तरह ना सिर्फ ऑडियो कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि आंखों को होने वाली थकान और उनपर पड़ने वाला जोर कम किया जा सकेगा। मैग्नेटिक क्लिप-ऑन के साथ इस स्मार्ट चश्मे के लेंस बदले जा सकेंगे।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *