RSMSSB Recruitment 2022 Notification: राजस्थान में सरकारी नौकरी या कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10 हजार से अधिक कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर जारी कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा आज, 1 फरवरी 2022 को जारी भर्ती अधिसूचना (सं.02/2022) के अनुसार बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों समेत कुल 10157 कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की रिक्तियां घोषित की गयी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

RSMSSB Recruitment

RSMSSB Recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता

वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए – कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन  एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री।
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी
या
एमसीए/बी लेवल/सी लेवल या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए  योग्यता- ग्रेजुएट व ए लेवल / PGDCA ( कम से कम एक साल का )
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन  एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में बीई/बीटेक
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी
या
बीसीए या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता।

आगे पढ़ें: NHPC JE Recruitment 2022: NHPC में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल्स

RSMSSB Recruitment 2022 आयु सीमा

आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और 40 वर्ष का न हुआ हो।

आयु सीमा में छूट के नियम

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
  • सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 100-100 नंबर के होंगे

आगे पढ़ें: CISF Fireman Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास करें आवेदन, जानें कैसे मिलेगी यह नौकरी

RSMSSB Recruitment 2022 परीक्षा तिथि

परीक्षा संभवत: मई/जून 2022 में आयोजित कराई जाएगी।

RSMSSB Vacancy 2022 परीक्षा शुल्क 

सामान्य, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 350 रुपये।
राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन- 250 रुपए

परीक्षा शुल्क का भुगतान

ऑनलाइन आवेदन पत्र का शुल्क राज्य के तय ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा करवाया जा सकता है।

आगे पढ़ें: UP NHM Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में 2980 पदों पर निकली बहाली, जानें योग्यता और अन्य डिटेल

RSMSSB Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया 

  • rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने दिए गए एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें
  • sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट खुल जाएगी। यहां पर सबसे पहले उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए दाईं ओर ऊपर की तरफ दिए गए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एसएसओ आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इसकी मदद से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें। अब इस आवेदन पत्र को पूरा भरें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मांगे गए प्रमाण पत्रों, हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी तय प्रारूप और साइज में अपलोड करें।
  • अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे प्रस्तुत करना पड़ सकता है।

 

 

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *