Rohit Sharma-Virat Kohli Future Plan: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की चर्चा अब भी जारी है। वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद अब दोनों का भविष्य क्या होगा यह जानने के लिए फैंस भी खासा उत्सुक हैं। बीच में खबरें आईं कि रोहित शर्मा टी20 में वापस नहीं आएंगे। साथ ही, बीसीसीआई ने उनसे जल्द ही व्हाइट बॉल प्लान और फ्यूचर स्ट्रेटजी पर बैठक करने का अनुरोध किया है। अब इसी बीच जानकारी मिली है कि, दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खास तैयारी करेंगे।
रोहित और विराट का खास प्लान
आपको बता दें कि टीम इंडिया 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका जाएगा। टीम इस दौरे पर तीन-तीन टी20 व वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच सीरीज खेली जाएगी। यह दो टेस्ट से पहले रोहित और विराट साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर विशेष प्रैक्टिस करेंगे। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका में ही चार दिवसीय तीन रेड बॉल मैच खेलेगी। समाचारों के अनुसार रोहित और विराट इंडिया ए के साथ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करेंगे।
साउथ अफ्रीका में नहीं मिलती आसान जीत
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत आई, इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा आई, लेकिन हमेशा साउथ अफ्रीका में स्ट्रगल किया है। 2021-22 के दौरे में भी भारतीय टीम को हार मिली। इसलिए टीम इंडिया इस बार यहां जीतना चाहेगी। टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी जैसे रोहित, विराट और राहुल इसके लिए इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका में खास तैयारी कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो यह खिलाड़ी इस दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज मिस कर सकते हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
टी20
- पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
- दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
वनडे
- पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)
टेस्ट
- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
- दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन)
ALSO READ: विश्व विजेता बनने पर ऑस्ट्रेलिया को मिले इतने करोड़, भारतीय टीम भी हुई गदगद, जानिए किसको क्या मिला
ALSO READ: बीवी से मिला धोखा.. 3 बार की सुसाइड की कोशिश, शमी की कहानी सुन कर रो पड़ेंगे आप!