Pf transfer online | अब घर बैठे इस तरह ऑनलाइन ट्रांसफर करें PF का पैसा, यहाँ जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें: अगर आप पीएफ खाताधारक हैं तो ये आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। देश में लगभग सभी नौकरीपेशा लोगों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता होता है, जहां उनके वेतन का कुछ हिस्सा हर महीने जमा किया जाता है। अगर आपने भी जॉब चेंज की है (How to transfer pf amount from previous company) या फिर आप अपने पीएफ के पैसे को कहीं और ट्रांसफर (How to transfer EPF online) करना चाहते हैं तो अब यह बहुत ही आसान है। आप अब घर बैठे मिनटों में अपने पैसे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर (PF transfer process in Hindi) कर सकते हैं। बता दें EPF अकाउंट को मैनेज करने का काम करता है।

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें

अगर आप पीएफ से पैसा ट्रांसफर करने (online pf transfer) जा रहे हैं तो सबसे पहले खाताधारक के पास यूएएन (UAN) एक्टिवेट करना होगा। इसके अलावा खाताधारक के बैंक खाते का नंबर, आधार नंबर और बाकी सारी डिटेल सही और उचित होनी चाहिए। EPFO (epf transfer) की तरफ से सभी कर्मचारियों को 12 डिजिट का एक नंबर देता है जिसे UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) कहा जाता है, जिसको एक्टिवेट करके आपके अकाउंट पर ऑनलाइन (pf transfer process) नजर रखी जाती है। बता दें UAN आईडी इसके मेंबर्स के लिए एक umbrella की तरह काम करता है। आज हम आपको घर बैठे ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर (pf transfer online) करने के आसान तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आपको बहुत फायदा होगा। आइए जानते हैं कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य इसका कैसे फायदा उठा (Online EPF Transfer) सकते हैं।

आगे पढ़े: प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है, जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड | PF transfer process in Hindi

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें

यूएएन पोर्टल पर, अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आप कुछ मिनट में अपने पिछले पीएफ अकाउंट का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर (epf transfer process) कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ (pf transfer online) के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर अपना UAN लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • मेन्यू में ऑनलाइन सर्विस टैब पर जाएं और ट्रांसफर रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। इससे ऑनलाइन ट्रांसफर (pf transfer form online) की रिक्वेस्ट जनरेट हो जाएगी।
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट (epf transfer online) टैब पर क्लिक करते हीं एक नया पेज खुलेगा। यहां आपके सभी पर्सनस डिटेल्स दिखेंगे। ईपीएफ नंबर, जन्मदिन और डेट ऑफ जॉइनिंग आदि की जांच कर लें। अन्यथा क्लेम रिक्वेस्ट प्रोसेस नहीं होगी।
  • पर्सनल डिटेल्ट वेरीफाई होने के बाद स्टेप 1 पर जाएं। यहां आपको पिछले संस्थान की जानकारी देनी होगी। इससे पहले आपको यह बताना होगा कि पिछले या मौजूदा संस्थान में किससे क्लेम करना है।
  • पिछले संस्थान की डिटेल भरने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा जो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ओटीपी एंटर करते ही आपकी पहचान कंफर्म हो जाएगी। अब आपकी रिक्वेस्ट ऑनलाइन सबमिट हो जाएगी। एक ऑनलाइन फॉर्म भी जनरेट होगा। यहां आपको फॉर्म पर साइन कर मौजूदा या पिछले संस्थान (How to transfer pf account from one company to another) को भेजना होगा।
  • इसी के साथ आपके इंपलॉयर को भी ईपीएफ ट्रांसफर (transfer pf) रिक्वेस्ट का एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इंपलॉयमेंट डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद कंपनी उस क्लेम को ईवीएफ ऑफिस ट्रांसफर कर देगी। यहां से आपका क्लेम प्रोसेस हो जाएगा।
  • ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद आप ईपीएफ ट्रांसफर (pf transfer online process) क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रैक क्लेम स्टेटस पर जाना होगा। यह यह टैब आपको ऑनलाइन सर्विसेस मेन्यू में मिलेगा।

आगे पढ़े: Bihar Student Credit Card Yojana 2022 | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एप्लीकेशन फॉर्म

पीएफ कितने दिन में ट्रांसफर हो जाता है | online pf transfer

कई बार इमरजेंसी में लोग रिटायरमेंट से पहले ही अपने पीएफ का पैसा निकाल लेते हैं। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। करीब 20 दिन के लंबे क्लेम प्रोसेस (Pf claim status) के बाद आपको पैसा मिल जाएगा। PF, सैलरी पाने वाले लोगों को मिलने वाली एक बड़ी सुविधा है। अधिकांश कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 12 परसेंट हिस्सा हर महीने पीएफ खाते में जमा होता है। इतनी ही रकम हर महीने कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के खाते में जमा (How to transfer pf amount to bank account) की जाती है।

आगे पढ़े: Bihar Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana 2022 | बिहार राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, ऑनलाइन आवेदन

कैसे चेक करें अपने पीएफ का क्लेम स्टेटस | Epfo claim status check

ईपीएफओ की वेबसाइट पर पीएफ का क्लेम स्टेटस चेक (Epf claim status) करने के लिए आपके पास ईपीएफ खाता संख्या, आपकी संस्था के क्षेत्रीय ईपीएफ दफ्तर की जानकारी और जरूरत पड़ने पर कंपनी का कोड मौजूद होने चाहिए। कंपनी से आप पीएफ स्टेटमेंट मांग सकते हैं, इसमें ये सभी जानकारियां होती हैं।

  • EPFO की वेबसाइट (http://www.epfindia.gov.in/site_en/KYCS.php) पर जाने के बाद ‘क्लिक हेयर फॉर नोइंग योर क्लेम स्टेटस’ (Epfo track claim) पर जाएं।
  • इसके बाद चुनें कि किस राज्य में आपका PF अकाउंट है। एक टेबल डिस्प्ले पर आ जाएगी।
  • टेबल में से अपना शहर चुनें।
  • PF अकाउंट के दो बॉक्स में जानकारी भरी होगी आपको बाकि के बॉक्स भरने होंगें।
  • जैसे ही आप एंटर करेंगें, आखिरी अपडेट क्लेम स्टेटस (Epf claim status online) डिस्प्ले पर आ जाएगा।