OLA Cruiser Bike launch: OLA कंपनी भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च करने वाली है। इसका नाम OLA क्रूजर है. यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे ओला ने खुद बनाया है और अपनी फैक्ट्री में एक्सिबिशन करके दिखाया है। उम्मीद है कि OLA S1 PRO के बाद भारतीय बाजार में जल्द ही एक और बाइक देखने को मिलेगी और OLA CRUISER के बारे में अधिक जानकारी दी गई है।
इस बाइक को 15 अगस्त 2023 को विदेशों में पेश किया गया था. ओला ने इसके साथ चार और बाइक भी पेश की हैं। Diamondhead, adventure, cruiser और Roadster, साथ ही ओला कंपनी ने बताया कि इन सभी बाइको में शानदार फीचर मिलेंगे। साथ ही ओला , इन सभी मोटरसाइकिलों को भारत में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Ola Cruiser Bike Launch date in India
OLA अभी क्रूसिएर के लांच की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन बाइक एक्सपर्ट ने कहा कि यह 2024 में लांच होने की उम्मीद है।
Ola Cruiser Bike Features
OLA cruiser bike की सुविधा में बात करे तो इसमें आपको पूरी 3-4 इंच की इलेक्ट्रिक डिस्प्ले देखने मिलती है | और टेल हेडलैंप, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट ,SMS अलर्ट का ऑप्शन , सिंगल सीट, हैंडल बार, फ्रंट में स्टुब्बी लुक, DRL और इस के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद इसमें आपको बाइक की चैन देखने मिलती है, जिसे पता लगता है ओला ने इसको नई जनरेशन के स्टाइल में बनाया है।
Ola Cruiser Bike Price In India
OLA कंपनी ने इस बाइक की कीमत नहीं बताई है। लेकिन बाइक एक्सपर्ट का कहना है कि इस बाइक की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये होगी, और ये पहले भारत में सिर्फ एक रंग में उपलब्ध होंगे। इस बाइक के लांच होते ही आपको आगे की जानकारी मिलेगी।
Ola cruiser Bike Engine
Ola Cruiser के इंजन में W-MOTOR हैवी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
Ola Cruiser Bike Suspension and brake
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करी जाए तो इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते है एक आगे की और अप साइड डाउन सिंगल मोनोशॉक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और सिंगल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने मिलता है।
इसके अलावा इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए मिश्र धातु के पहियों के साथ दोनों पाईये में डिस्क ब्रेक देखने मिलता है. और उसके साथ टुबैलेस फैट टायर आपको इसमें देखने मिलते हैं।
Ola Cruiser Bike Design
OLA CRUSIER के डिजाइन पर नजर डालें तो बाइक शानदार दिखती है। स्पोर्ट्स और रेसिंग दोनों में ही इस बाइक का लुक शानदार है। यहां आपको ऊपर टंकी की जगह एक चार्जिंग पॉइंट दिखेगा। जिसको OLA ने एक ख़तरनाक स्टाइल दिया गया है। यह बाइक 3 मिश्रित रंगों में आती है। सफेद, काला और हल्का भूरा।
ALSO READ: खुशखबरी ! आ गई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत Bike के बराबर
ALSO READ: 5 Most costly bike जिसकी कीमत में आ जाएगी Luxury Car, जानें सारी जानकारी