Honda Bike Recall Check

Honda Bike Recall Check: होंडा ने अपनी H’ness CB350 और CB350RS दो मोटरसाइकिलों के लिए वालंटियर रिकॉल किया है। यदि आपके पास इनमें से कोई बाइक है तो आप दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर बिना किसी सर्विस चार्ज के अपनी बाइक्स ठीक करवा सकते हैं, चाहे आपकी बाइक किसी वारंटी में हो या नहीं।

Honda Bike Recall Check

रियर स्टॉप लाइट स्विच की रबड़ में खराबी

इन बाइक्स के रियर स्टॉप लाइट स्विच में शिकायत आ रही है, जो कंपनी ने जांच के दौरान खामी के चलते पाई है। इसलिए, अक्टूबर 2020 से जनवरी 2023 के बीच बने स्विच बदले जाएंगे। रियर स्टॉप लाइट स्विच की रबड़ में खराबी के कारण पानी जाने से लाइट खराब हो रही है। इसके अलावा, बाइक के बैंक एंगल सेंसर में भी मैन्युफैक्चरिंग की गड़बड़ी के कारण परेशानी आ रही है। इसलिए, अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 के बीच बने सेंसर बदले जाएंगे।

5-स्पीड गियरबॉक्स

Honda CB350 में 348.36 cc का शक्तिशाली इंजन होता है जो एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन के साथ आता है। यह एक सिंगल सिलेंडर बाइक है जिसमें 20.78 bhp की अधिकतम पावर 5500 rpm पर और 29.4 Nm का टॉर्क 3000 rpm पर मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच होता है। Honda H’ness CB350 की शुरुआती कीमत 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में होती है जबकि इसका टॉप मॉडल 2.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध होता है। यह बाइक 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

मिलता है रियल टाइम अपडेट 

बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक लगे होते हैं। इस बाइक का कुल वजन 181 किलोग्राम है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक होता है। यह बाइक 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। बाजार में इस बाइक की Jawa, Royal Enfield Hunter 350, Triumph Speed 400 और Bajaj Dominar 400 के साथ टक्कर देती है। इस बाइक में LED लाइट के साथ सेमी इंस्ट्र्मेंट क्लस्टर मिलता है। इस बाइक में रियल टाइम माइलेज, स्पीड, दूरी, बैटरी, पेट्रोल आदि की जानकारी मिलती है।

ALSO READ: OLA Cruiser Bike launch होते ही मार्केट में मचाएगी बवाल, शानदार लुक देख कर चिंता में सारी कंपनी

ALSO READ: खुशखबरी ! आ गई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत Bike के बराबर

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *