MP Board 10th 12th Result OUT : एमपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम की घोषणा करते हुए टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर डालना होगा। इस साल 10वीं में लगभग नौ लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

10वीं के आंकड़े

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364 थी। इस साल 63.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा।

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के आंकड़े

  • कक्षा 12 में पंजीकृत छात्रों की संख्या- 729426
  • कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या -727044
  • कक्षा 12वीं में पास छात्र 401366
  • कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत: 55.28 रहा है

ये रहे टॉपर्स 

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी हैं। जबकि जीसरे स्थान पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे हैं। एमपी बोर्ड 10वीं में मृदुल पाल ने प्रदेश में टॉप किया है। वहीं प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रही।

10th result MP board 2023 ऐसे चेक करें नतीजे

  • सबसे पहले एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 10वीं के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *