Mobile Storage Saver Tips

Mobile Storage Saver Tips: वैसे तो आजकल अधिक रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन बाजार में आ रहे हैं, लेकिन अभी भी स्टोरेज की समस्या है। फोन है तो उसमें फोटो-वीडियो भी होंगे और इनके साथ कई जरूरी एप्स भी होंगे। फोन आज हर किसी की जिंदगी का एक हिस्सा हैं, लेकिन मेमोरी कम होने के कारण अक्सर हमें इससे परेशानी होने लगती है। आइए जानते हैं मेमोरी बढ़ाने के कुछ टिप्स…

Mobile Storage Saver Tips

Cloud Storage

सबसे पहले यदि आपके फोन की मेमोरी फोटोज और विडियोज की वजह से बहुत जल्द फूल हो जा रही है, तो आप गूगल फोटोज या किसी क्लाउड स्टोरेज सर्विस का उपयोग करके फोन के स्टोरेज को ठीक (Mobile Storage Saver Tips) कर सकते हैं।

Clear Cache

इसके बाद यदि आप अपने स्मार्टफोन में कैशे (Cache) को डिलीट कर देते हैं तो आपके फोन की स्टोरेज काम हो सकती है, जिसके लिए आपको स्टोरेज में जाकर एप्स को खोलना होगा और कैशे को क्लियर करना होगा। बता दे कि कैशे टेंपरेरी फाइल होती है, जिसे फोन द्वारा स्टोर कर लिया जाता है।

Cleaning Apps

स्मार्टफोन की मेमोरी को कम करने के लिए कई लोग कई ऐप का उपयोग करते हैं। अब इसका इस्तेमाल न करके आप Google Files Up का उपयोग कर सकते हैं। जो एक क्लीनिंग ऐप की तरह काम करता है और इसमें आपको कई चीज देखने को मिल सकती है  जैसे जंक, डुप्लीकेट, मीम्स और लार्ज फाइलों को देख सकता है।

ALSO READ: कहीं चोरी का तो नहीं है आपका सेकेंड हैंड फोन? इस तरह करें पता

ALSO READ: UPI से गलत अकाउंट में कर दिया है पेमेंट तो नो टेंशन, फटाफट आसान स्टेप्स फॉलो कर वापस लें अपना पैसा

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *