Loan का EMI नहीं चुका पा रहे तो तुरंत करें ये 4 काम

Loan का EMI नहीं चुका पा रहे तो तुरंत करें ये 4 काम: आज लोन लेना काफी आसान हो गया है। कोई भी बैंक आपको कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन तक दे देता है अगर आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर है। लेकिन कभी-कभी लोग लोन के जाल में फंस जाते हैं, जिससे EMI चुकाने में देरी होती है। अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके कारण आपको कई चुनौतीओं का सामना करना पढ़ सकता है। तो आज हम आपके लिए कुछ उपाय लाए हैं जो आपको इससे छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

Loan का EMI नहीं चुका पा रहे तो तुरंत करें ये 4 काम

मैनेजर को सूचना दें 

अगर आप लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं, तो सीधे अपने बैंक मैनेजर से संपर्क करें और उनकी सभी समस्याओं को उसे बताएं। इसके बाद बैंक मैनेजर आपकी बात सुनकर आपका लोन चुकाने या होल्ड करने में बहुत मदद करेगा।

लोन रिस्ट्रक्चरिंग

आज के दौर में लोगों की हालत कभी भी खराब हो सकती है। जिसकी वजह से उन्हें अपनी लोन की किस्त चुकाने में कभी-कभी मुश्किल होती है। यही कारण है कि आप लोन की किस्त को अपने अनुकूल चुनें। ताकि आप ईएमआई के तौर पर अपनी बची हुई आय को जमा कर सकें।

क्रेडिट पर करें बात

यदि आपको अपनी किस्त चुकाने में देरी होती है, तो आप बैंक मैनेजर से संपर्क करके एमी को होल्ड करवाएं या अपने सुविधानुसार EMI बनाएं ताकि आप उसे जमा कर लोन से छुटकारा पा सकें. यह आपके क्रेडिट स्कोर को बचाता है।

कम कराएं EMI

लोग अक्सर अपने बजट को देखते हुए लोन की ईएमआई को अधिक करवा लेते हैं, लेकिन मंथली खर्चों और बजट की कमी की वजह से लोन को चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप लोन की किस्त को कम करवाकर उसे चुका सकते हैं।

ALSO READ: Marriage Loan Scheme: अब बेटी की शादी करें धूमधाम से, बैंक देगा घर बैठे पैसे, जानिए क्या है प्रोसेस

ALSO READ: गारंटी के साथ डबल होगा आपका पैसा- 5 लाख के निवेश पर मिलेंगे 10 लाख…

ALSO READ: जानिए- मात्र 36 रुपये में मिल रहा 2 लाख का फायदा, जानिए स्कीम के बारे में

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *