इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाएं ? आज के टाइम पर जब हमारा आधे से ज्यादा टाइम इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हुए बीतता है तो हमें लगता है कि क्यों न इससे थोड़े पैसे भी कमा लिए जाएं. पर 1000-1200 फॉलोअर वाले लोगों को जिनके पोस्ट कुछ हज़ार लोगों तक ही पहुंच पाते हैं, उन्हें न कोई ब्रांड ऐड देता है और न ही इंस्टाग्राम के किसी बोनस प्लान का फायदा. ऐसे लोगों के लिए शुरू हुआ है एक सोशल करेंसी पेमेंट कार्ड. इसका नाम है WYLD.

ये पेमेंट कार्ड वीज़ा से पावर्ड है और इसका फायदा लेने के लिए आपके कम से कम 1000 फॉलोअर होने ज़रूरी हैं. ये अभी इनवाइट बेसिस पर है और टेस्टिंग फेज़ में है. इसका इनवाइट अल्फा फेज़ में मुंबई के 5000 यूजर्स को भेजा गया था. अब बीटा फेज़ में 10,000 और यूजर्स के इसका इनवाइट भेजा जाएगा. अगर आपके पास ये इनवाइट आता है तो मौका बिल्कुल मत छोड़ियेगा.

किस आधार पर मिलेगा WYLD कार्ड

WYLD एक फिनटेक और मार्केटिंग कंपनी है. मतलब ये कंपनी टेक्नोलॉजी की मदद से फाइनेंस और मार्केटिंग सॉल्यूशन देती है. कंपनी 2021 में शुरू हुई थी. कंपनी का मानना है कि सोशल मीडिया के आम यूजर्स ही असल में मार्केट के बड़े प्लेयर्स हैं. कंपनी वर्ड ऑफ माउथ मार्केटिंग को डिजिटल रूप देकर सोशल मीडिया के आम यूजर्स को इसका फायदा पहुंचाना चाहती है.

कंपनी के मुताबिक, अगर एक यूजर के 1000 या उससे ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अगर उसका WYLD स्कोर 100 से ऊपर है. तो वो WYLD कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. WYLD स्कोर कैल्कुलेट करने के लिए कंपनी यूज़र्स के पोस्ट की फ्रिक्वेंसी, उसकी रीच और उस पर आने वाले रिएक्शंस और एंगेजमेंट को चेक करती है और उसके आधार पर WYLD स्कोर उन्हें देती है.

इंस्टाग्राम से कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को खरीदारी करते वक्त अपने WYLD कार्ड से पेमेंट करना होगा. इसके बाद अपनी खरीदारी से जुड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालना होगा. इस पोस्ट पर जिस तरह का एंगेजमेंट आएगा उसके आधार पर यूजर्स को 30 से 100 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाएगा. कैशबैक कितना मिलेगा ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि यूजर का WYLD स्कोर कितना है.

आगे पढ़ें: कौन-कौन देख रहा है चोरी छुपे आपकी फेसबुक प्रोफाइल? ऐसे करें पता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, WYLD ने 200 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है. इन ब्रांड्स में रेस्टॉरेंट, बार, फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक, एवेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक और फुटवियर से जुड़े ब्रांड्स शामिल हैं.

इंस्टाग्राम के पास फिलहाल यूट्यूब जैसा यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम नहीं है. यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत यूट्यूब अपने प्लैटफॉर्म पर कॉन्टेंट पोस्ट करने वाले यूजर्स को उनके कॉन्टेंट पर आए व्यूज़ के आधार पर पे करता है. इंस्टाग्राम पर फिलहाल ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं है. रील्स प्ले डील को भी इंस्टाग्राम ने बंद करने का ऐलान कर दिया है. ये एक इनवाइट ओनली प्रोग्राम था जिसमें ज्यादा फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर्स को उनके ओरिजिनल कॉन्टेंट की अच्छी रीच के आधार पर इंस्टाग्राम बोनस देता था.

अब इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर्स से उनके फॉलोअर्स और पोस्ट्स की रीच के आधार पर अलग-अलग ब्रांड्स डील करते हैं. इंफ्लुएंसर ब्रांडेड कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं, अपनी स्टोरीज़ पर ब्रांड के रील्स पोस्ट करते हैं और ब्रांड्स उसके बदले उन्हें पे करते हैं. ये सोशल मीडिया मार्केटिंग है जिसे इंफ्लुएंसर मार्केटिंग भी कहते हैं.

WYLD का प्रोग्राम सोशल मीडिया मार्केटिंग के जैसा ही प्रोग्राम है. इसमें बस यूज़र किसी एक ब्रांड से बंधा नहीं होगा और इसमें हिस्सा लेने के लिए उसके पास बड़ी फॉलोअर लिस्ट का होना ज़रूरी नहीं है.

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *