Gautam Adani Latest News

गौतम अडानी ने खरीदी एक और मशहूर न्यूज एजेंसी, पहले भी खरीद चुके हैं दो मीडिया कंपनियां

Gautam Adani Latest News: गौतम अडानी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को खरीद लिया है, जिससे अडानी समूह की मीडिया में पकड़ मजबूत हो गई है। पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया को खरीदा था, जो बीक्यू प्राइम नाम से डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती है। इसके बाद दिसंबर में अडानी समूह ने एनडीटीवी में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।

Gautam Adani Latest News

सौदे की कीमत का खुलासा नहीं 

अडानी समूह ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी (IANS News Agency) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने अपनी नियामकीय जानकारी में बताया है कि उसकी सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

मीडिया में बढ़ती जा रही पकड़ 

अडानी समूह ने पिछले साल मार्च में फाइनेंस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम कंपनी को खरीद लिया था, जो क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया के नाम से जानी जाती है। इसके बाद दिसंबर में अडानी ने अपनी झोली में एनडीटीवी कंपनी को भी शामिल कर लिया था। इन दोनों कंपनियों को भी एएमएनएल ने खरीदा था। एएमएनएल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने आईएएनएस और संदीप बामजई के साथ शेयरहोल्डर एग्रीमेंट किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में आईएएनएस का रेवेन्यू 11.86 करोड़ रुपये था।

एएमएनएल की सब्सिडरी होगी आईएएनएस

फाइलिंग में कहा गया है कि आईएएनएस का पूरा कंट्रोल एएमएनएल के पास रहेगा। कंपनी को आईएएनएस में सभी डायरेक्टर्स नियुक्त करने का अधिकार रहेगा। अब आईएएनएस एजेंसी एएमएनएल की सब्सिडरी होगी।

कमोडिटी ट्रेडर से बिजनेस टायकून बने अडानी

1988 में गौतम अडानी ने व्यापार की शुरुआत की थी जब वह कमोडिटी ट्रेडर के रूप में काम कर रहे थे। उसके बाद से धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट, एयरपोर्ट, एफएमसीजी, कोयला, ऊर्जा प्रबंधन, सीमेंट और कॉपर सेक्टर में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली। हाल ही में, अडानी ग्रुप ने 5जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम भी खरीदा है।

ALSO READ: खुशखबरी! सरिया की कीमतों में आई भारी गिरावट, कम खर्च में तैयार हो जाएगा सपनों का आशियाना!

ALSO READ: सरकार का बड़ा एक्शन, 70 लाख मोबाइल नंबर हुए सस्पेंड, जानिए क्यों?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *