How to identify fake iPhone in Hindi|  फिलहाल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है। तमाम लोगों ने तमाम तरह के प्रोडक्ट ऑर्डर किए हैं, लेकिन कई लोगों की यह भी शिकायत है कि उन्हें गलत प्रोडक्ट मिला है या फिर फोन या लैपटॉप की जगह साबुन या लकड़ी मिला है। इस बार की अमेजन और filpkart की सेल में सबसे ज्यादा iPhone 13 की बिक्री हुई है, लेकिन जरा सोचिए कि आपने 50 हजार का आईफोन खरीदा और आपको आईफोन की जगह कुछ और मिल गया या फिर जो आईफोन आपको मिला है, वह नकली हो तो फिर क्या होगा… आज की इस रिपोर्ट में हम आपको असली और नकली आईफोन की पहचान (How to identify fake iPhone in Hindi) करने के तरीके बताएंगे। आइए जानते हैं…

How to identify fake iPhone in Hindi

IMEI नंबर चेक करें

यदि आपका फोन असली (How to identify fake iPhone in Hindi) है तो उसमें IMEI नंबर जरूर है। यह नियम सभी फोन पर लागू होगा। IMEI नंबर आप अपने फोन में *06# डायल करके चेक कर सकते हैं या फिर आईफोन की सेटिंग में जाकर भी IMEI नंबर की जांच कर सकते हैं। फोन के बॉक्स पर दिए गए IMEI नंबर और फोन में मौजूद IMEI नंबर दोनों का मिलान कर लें। यदि दोनों में अंतर है तो आपके हाथ में नकली फोन हो सकता है। नकली फोन में IMEI नंबर भी नहीं होता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

iPhones, iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि एंड्रॉयड के मुकाबले काफी अलग है। ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक करके भी आप नकली और असली आईफोन की पहचान कर सकते हैं। कई बार फ्रेम और बॉडी तो आईफोन होती है लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम अलग ही होता है जो कि ना एंड्रॉयड होता और ना ही आईओएस। iOS में Safari, Health, iMovie जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल आते हैं।

आईफोन की कंडीशन

आमतौर पर नकली प्रोडक्ट (How to identify fake iPhone in Hindi) की फिनिशिंग और बिल्ड क्वॉलिटी बेकार होती है। तो जब भी iPhones खरीदें तो उसकी हालत बारिकी से जरूर चेक करें कि कहीं टूटा-फूटा या स्क्रैच तो नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन का बैक पैनल ग्लास का होता है और फ्रेम मेटल का होता है। iPhones में चार्जिंग पोर्ट लाइटनिंग होता है ना कि टाईप-सी।

आईफोन का सीरियल नंबर

अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं और सीरियल नंबर को नोट करें और फिर https://appleid.apple.com/ पर जाएं और अपनी एपल आईडी के जरिए लॉगिन करें। यहां आपको आपकी आईडी पर एक्टिवेटेड सभी डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी। डिवाइस के साथ-साथ आपको सभी डिवाइस का सीरियल नंबर भी दिखेगा।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *