दुबई में बना दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल “Deep Dive Dubai”, क्राउन प्रिंस ने शेयर किया वीडियो 

नई दिल्ली: दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया है। इसका नाम डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) रखा गया है। यह नाद अल शेबा एरिया में बनाया गया है। इश पूल की गहराई रिकॉर्ड 60 मीटर (लगभग 200 फीट) है, जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है। इसमें 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी आता है। इस पूल को जलमग्न शहर की तरह बनाया गया है।

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल

दुनिया के इस सबसे गहरे पूल (Deepest Swimming Pool) का आकार भी बेहद खास है। यह विशाल सीप के आकार का है। 1,500 वर्गमीटर में फैले इस इलाके में एक डाइव शॉप, गिफ्ट शॉप और 80 सीटों वाला रेस्तरां भी है जो इस साल के आखिर तक लोगों के लिए खुल जाएगा। इस खास पूल में 2 अंडरवॉटर ड्राय चेंबर भी हैं, जिनमें बैठकर लोग पूल का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। 56 अंडरवॉटर कैमरे पूल को हर एंगल से कवर करते हैं।

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, क्राउन प्रिंस ने शेयर किया वीडियो 

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने इस पूल के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘डीप डाइव दुबई में एक पूरी दुनिया आपका इंतजार कर रही है।’

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पूल का वीडियो शेयर किया गया है। सीप के आकार की संरचना संयुक्त अरब अमीरात की मोती-गोताखोरी परंपरा को श्रद्धांजलि देती है, जिसका दुबई एक सदस्य है। पूल में भरे हुए 14 मिलियन लीटर पानी को नासा द्वारा विकसित की गई टेक्‍नॉलॉजी के जरिए हर 6 घंटे में फिल्‍टर किया जाता है।

आगे पढ़ें: Job opportunity in dubai 2021: दुबई में नौकरी करने का सुनहरा मौका, घर बैठे ही एक क्लिक में नौकरी पाएं वो भी बिल्कुल फ्री

इस पूल में एक अपार्टमेंट, गैराज भी है। इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल मौजूद है। 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं। दुबई के क्राउन प्रिंस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शानदार पूल का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को आमंत्रित किया। इस पूल में एक अपार्टमेंट, गैराज भी है। इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल मौजूद है। 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं। दुबई के क्राउन प्रिंस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शानदार पूल का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को आमंत्रित किया।