Tata Tech IPO

Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) ने लगभग दो दशक बाद आईपीओ मार्केट में एंट्री लेने के बाद आईपीओ निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त की है। टाटा टेक्नोलॉजीज का इश्यू (Tata Technologies IPO) सुबह 10 बजे खुला और महज एक घंटे में पूरी तरह से भर गया। इस आईपीओ के तहत टाटा टेक ने 60,850,278 शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं, जो एक घंटे से भी कम समय में 10.48 बजे तक तक इसे 6,04,26,120 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं।

Tata Tech IPO

सभी कैटेगरी में निवेशकों का रिस्पांस 

समाचार लिखे जाने तक, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QII) के लिए आरक्षित कैटेगरी का 1.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी के लिए आरक्षित 1,05,47,382 शेयरों की जगह निवेशकों ने 2,08,51,470 शेयर खरीदे। नॉन संस्थागत निवेशकों का कोटा (NII) 1.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं पहले 60 मिनट में रिटेल इन्वेस्टर्स का आरक्षित कोटा 1.02 गुना बढ़ा।

2004 के बाद आईपीओ मार्केट में धमाकेदार एंट्री 

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी का टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसके ओपन होते ही इसे मिला निवेशकों का रिस्पांस देखते ही बन रहा है। कुल मिलाकर कहना गलत ना होगा कि 20 साल बाद आईपीओ मार्केट में टाटा ग्रुप ने कमाल किया है। 3,042.51 करोड़ रुपये इश्यू साइज वाले इस Tata Technologies IPO में निवेशक 24 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं। इससे पहले साल 2004 में ग्रुप ने अपनी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ पेश किया था।

475-500 रुपये है प्राइस बैंड

टाटा टेक आईपीओ के तहत प्राइस बैंड (Tata Tech IPO Price Band) की बात करें तो ये 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। आईपीओ के तहत लॉट साइज 30 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये की रकम इन्वेस्ट करनी होगी। शेयर मार्केट (Share Market) में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 को हो सकती है।

एनालिस्ट्स IPO को लेकर पॉजिटिव 

बुधवार को आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले इसे मंगलवार को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था. कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे। जिस तरह का रिस्पांस इस आईपीओ को एंकर निवेशकों का मिला, वही उत्साह आम निवेशकों में भी देखने को मिला है। एनालिस्ट भी Tata Tech IPO आईपीओ को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। Emkay Global ने अपने एक नोट में कहा है कि अपर प्राइस बैंड पर, टाटा टेक का मूल्यांकन उसके वित्त वर्ष 2023 EPS के मुकाबले 32 गुना अधिक किया जा रहा है।

ALSO READ: SBI कर्मचारी के गलत व्यवहार की करनी है शिकायत, तो बैंक ने बताए ये प्रोसेस

ALSO READ: आप भी खोल सकते हैं गैस एजेंसी, हर सिलेंडर पर इतनी कमाई… जानें- लाइसेंस और अप्लाई के तरीके

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *