Onion Price Today

Onion Price Today: प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं, इसलिए अगर आप भी इससे परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। NCCF अब दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में भी सस्ती प्याज की बिक्री शुरू करेगी। NCCF और NAFED इस समय राजधानी दिल्ली में ₹25 प्रति किलो प्याज बेच रहे हैं। इस कदम से सरकार महंगाई से लोगों को बचाना चाहती है।

Onion Price Today

100 जगह पर सस्ते प्याज की बिक्री

आपको बता दे केंद्र सरकार की तरफ से NCCF ने 9 सितंबर से दिल्ली और उसके आसपास के 100 इलाकों में प्याज की बिक्री शुरू की है। NCCCF ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक प्याज की बिक्री की सीमा बढ़ गई है। NCCF ने पिछले दो हफ्तों में दिल्ली-NCR, जयपुर, श्रीनगर और वाराणसी में Paytm, MyShop और Open Network for Digital Commerce प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेचते हुए देखा गया है।

नई फसल आने के बाद कीमत होगी कम

NCCCF ने अब तक 416 वैन चलाया है जो लोगों को सस्ती कीमत पर प्याज बेचते हैं। 2219.61 टन प्याज अब तक रिटेल मार्केट में बेचा जा चुका है। प्याज की नई फसल आने में देरी होने के कारण और पुराने प्याज की व्यापारियों द्वारा जमात पूरी कर लेने के कारण देश के अलग-अलग समय ब्याज की कीमत इस समय 80 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। इसलिए NCCF सरकार के इस साल के 5 लाख टन के बफर स्टॉक से जनता को प्याज बेच रहा है।

देश में प्याज की औसत खुदरा कीमत 59.56 रुपये हो गई है। जबकि इसमें अधिकतम कीमत 88 रुपए प्रति किलो तो न्यूनतम कीमत 18 रुपए प्रति किलो थी। देश की राजधानी दिल्ली में प्याज का खुदरा मूल्य ₹75/kg है। हाल ही में सरकार ने प्याज पर दिसंबर के अंत तक न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) निर्धारित किया है ताकि घरेलू उपलब्धता में सुधार हो सके और कीमतों में हो रहे इजाफे को रोका जा सके।

ALSO READ: Navalben Chaudhary Story: सिर्फ दूध बेचकर करोड़पति बनी ये महिला, पढ़े पूरी कहानी

ALSO READ: दीवाली पर ये 8 व्यापार कर देंगे आपको मालामाल, मात्र हजार रुपये की पूँजी से होगा लाखों का प्रॉफिट

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *