Mahindra Thar Waiting Period in November: भारतीय बाजार में होंडा मोटर्स अपनी सेडान लाइनअप की गाडिय़ां पर बेहतरीन छूट दे रही है। अगर आप भी इस दिवाली होंडा गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक सुनहरा अवसर है। नीचे दिवाली के लिए खास छूट के बारे में जानकारी निम्नलिखित तौर पर दी गई है।
क्या आप भी इस दीवाली नई महिंद्रा थार लेने की सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जाए बुकिंग के बाद आपको करना पड़ सकता है इतना लंबा इंतजार। वर्तमान में महिंद्रा थार ऑफ रोडिंग सेगमेंट और एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि के साथ आने वाली एसयूवी बनी हुई है। इसका रीयर व्हील ड्राइव वेरिएंट भारतीय बाजार में सबसे अधिक डिमांड में है।
Mahindra Thar Waiting Period in November
वर्तमान में, महिंद्रा थार की प्रतीक्षा अवधि 70 सप्ताह की है। यह इसके रीयर व्हील ड्राइव हार्ड टॉप वैरियंट डीजल के लिए हैं। जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट के लिए केवल 22 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है। और अगर आप इसके सॉफ्ट टच के साथ फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट की बुकिंग करते हैं तो आपको केवल 24 सप्ताहों का ही प्रतीक्षा अवधि करना पड़ेगा।
भारतीय बाजार में महिंद्रा थार की मांग लगातार बढ़ रही है, और इसकी कीमत भी लगातार बढ़ रही है। थार ने अगस्त 2023 में कुल 68000 यूनिटों की ओपन बुकिंग दर्ज की है।
Mahindra Thar Price list in India
महिंद्रा थार की कीमत भारतीय बाजार में 10.98 लाख रुपए से होकर 16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम है। हाल ही में इसकी कीमत 43,000 रुपये बढ़ी है।
Mahindra Thar Variant and colours
थार को भारतीय बाजार में केवल दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, AX (O) और LX शामिल है। यह छह रंगों में उपलब्ध है, जिसमें की Everest White, Blazing Bronz, Aquamarine, Red Rage, Nepoli Black और Galaxy Grey शामिल है।
Mahindra Thar Engine
भारतीय बाजार में महिंद्रा थार को कुल तीन इंजन विकल्प मिलते हैं, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।
Mahindra Thar Features
सुविधाओं में थार को 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में क्रूज कंट्रोल, एलइडी डीआरएल सेटअप, हैलोजन हेडलाइट, मैन्युअल एसी कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और आरामदायक इंटीरियर फ्लोर शामिल हैं।
Mahindra Thar Safety Features
थार ग्लोबल एंड कैप ने चार स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। अन्य सुविधाओं में सामने की तरफ दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।
ALSO READ: Royal Enfield Bullet 350 Diwali Offer खरीदने को लगी होड़, मिल रही है सिर्फ इतने रुपए के किस्त पर
ALSO READ: Diwali Offer EMI Plan: इस दिवाली KTM RC 125 को अपने घर ले जाएं सिर्फ 6,500 रुपए में, जानिए कैसे