Disadvantages Of Having Multiple Bank Accounts: आज देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत के बाद लगभग सभी लोगों के पास बैंक खाता है। पहले ज्यादा लोगों के पास बैंक खाते नहीं हुआ करते थे लेकिन अब हर किसी के पास बैंक खाता हो गया है और वह डिजिटल लेनदेन को ही प्राथमिकता देते हैं।

बैंक खाता होने पर कुछ सेवा शुल्क लगते हैं, जैसे एसएमएस अलर्ट शुल्क, डेबिट कार्ड एएमसी आदि। आपको एक बार ही सर्विस चार्ज देना होगा अगर आपके पास बचत बैंक खाता है। जबकि एक से अधिक बैंक खाते होने से सर्विस शुल्क भी बढ़ जाएगा।

आयकर धोखाधड़ी

बैंक बचत खाते में 10,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स की छूट मिलती है। ऐसे में अगर आपके बचत खाते में 10,000 रुपये से ज्यादा ब्याज नहीं मिल रहा है तो आपसे TDS नहीं लिया जायेगा। लेकिन कई बचत खाते होने से ये नुकसान आपको हो सकता है।

एक वित्तीय वर्ष में 10,000 रुपये का ब्याज नहीं मिलता है, लेकिन आपके सभी बचत खाते में संपूर्ण ब्याज जोड़ने के बाद, यह 10 हजार रुपये को पार कर सकता है, जिससे आप टीडीएस कटौती के लिए उत्तरदायी होंगे। ऐसे में आपको ITR फाइल करते समय भी आयकर विभाग को इसकी जानकारी देनी होगी, नहीं तो आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है।

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *