आटा के इस तरह इस्तेमाल से चेहरे पर आएगी कोहिनूर जैसी चमक

हर कोई चाहता है हमारा चेहरा हमेशा फ्रेश और निखारा हुआ नजर आए।

मगर रोजाना बाहर जाने की वजह से चेहरे की रंगत खराब होने लगती है और स्किन टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है।

ऐसे में हमारे चेहरे को सबसे ज्यादा लाड-प्यार की जरूरत होती है। 

ऐसे में गेहूं के आटे के साथ कुछ सामग्रियों को मिलाकर फेसपैक तैयार करके आप अपने चेहरे को कोहिनूर जैसी चमक दे सकते है 

- गेहूं का आटा- 2 चम्मच  - गुलाब जल -1 चम्मच - शहद- 2 चम्मच

सामग्री

सभी सामग्रियां को अच्छी तरह से मिलाएं।

अगर आपकी त्वचा ज्यादा रूखी है तो आप इस फेस पैक में थोड़ी मलाई या कच्चा दूध भी मिला सकती हैं।

फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

फेसपैक इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें। 

पूरे चेहरे और गर्दन पर फेस पैक अच्छी तरह से लगा लें। 15 मिनट तक पैक लगाए रखें और चेहरे को धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें।

इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  https://www.biharkhabre.com/web-stories/